मजदूर मंगल सिंह बना करोड़पति, बस 200 रुपये में बदल गई किस्मत

Crorepati plumber: सालों से लॉटरी खरीद रहे मंगल सिंह ने पिछले सप्ताह एक लॉटरी खरीदी थी और उसे जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि कुछ दिन में उसकी किस्मत बदलने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Crorepati: किस्मत कब किसकी पलट जाए, ये कहना मुश्किल है, मगर ये एक सच्चाई है कि किस्मत किसी की भी पलट सकती है. हरियाणा के सिरसा निवासी मंगल सिंह की कहानी भी किस्मत पलटने की कहानियों का हिस्सा बन गई है. दिहाडी के भरोसे अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले प्लंबर मंगल सिंह रातों-रात करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने 1.5 करोड़ की लॉटरी जीती है जिसके पैसे 5 दिसंबर यानी आज गुरुवार को उनके बैंक में आ जाएंगे. मंगल सिंह पिछले 3-4 सालों से लॉटरी खरीद रहे हैं. इस बार 3 दिसंबर को उन्हें पंजाब स्टेट मंथली लॉटरी के ड्रॉ में पहला प्राइज़ मिला. 

मंगल सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ललित कुमार नाम के एक बुज़ुर्ग लॉटरी विक्रेता से लॉटरी खरीदी जो घूम-घूम कर लॉटरी बेचते हैं. इस बार उन्होंने अंकल जी से 200 रुपये में पंजाब स्टेट की मंथली लॉटरी खरीदी. इसका ड्रॉ 3 दिसंबर, मंगलवार को था.

Advertisement

ललित कुमार ने बताया,"3 दिसंबर को रात 8 बजे ड्रॉ निकला. उसके बाद लॉटरी कंपनी ने मुझे फ़ोन किया कि मेरी बेची हुई लॉटरी को पहला प्राइज़ मिला है. मैंने तुरंत चेक किया और उसके बाद जब मंगल जी को बताया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ."

Advertisement
अंकल जी ने रात 9 बजे फोन किया, उनकी बात सुन तो मुझे घबराहट ही हो गई. सारी रात नींद नहीं आई."

क्या करेंगे 1.5 करोड़ रुपये का?

मंगल सिंह ने बताया,"अंकल जी ने रात 9 बजे फोन किया, उनकी बात सुन तो मुझे घबराहट ही हो गई. सारी रात नींद नहीं आई." खबर मिलते ही उनके घर जश्न मनने लगा और लोग बधाई देने पहुंचने लगे. 

Advertisement

अगले दिन प्रेस रिपोर्टरों ने जब उनसे पूछा कि अचानक मिले इतने पैसे का वो क्या करेंगे तो उन्होंने कहा,"सबसे पहले तो मैं कुछ दान-पुण्य करूंगा.फिर अपने लिए घर बनाउंगा क्योंकि मैं किराए के घर में रहता हूं. परिवार के लिए एक घर बना हुआ है, उसे भी ठीक करवा दूंगा." 

आगे क्या काम करेंगे अब?

मंगल सिंह सिरसा के खैरपुर इलाके में अपनी पत्नी, बेटी और माता-पिता व अन्य सदस्यों के साथ किराए के एक घर में रहते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वो अपनी बिटिया की पढ़ाई और उसका भविष्य बनाने के लिए भी पैसे बचाएंगे. आगे प्लंबर का काम करेंगे या कुछ और? ये पूछने पर मंगल सिंह ने कहा, "काम तो अच्छा ही चल रहा है, अब उसे ही और बढ़ाएंगे."

वहीं अंकल जी ने बताया कि उनकी लॉटरी पर इनाम मिलने से उन्हें भी कंपनी से कमीशन मिलेगा. उन्होंने कहा, "मैं तो चाहता हूं कि हमारा हर कस्टमर करोड़पुति बन जाए."

ये भी पढ़ें-:

Dream 11 Winner: गाना बजाने वाले की ऐसी चमकी किस्मत... रातोंरात बन गया करोड़पति

Topics mentioned in this article