Viral: चुनरी ओढ़कर खाटू श्याम मंदिर पहुंची रूसी महिला, ड्राइवर को बनाया कैमरामैन, बताया कैसा रहा अनुभव

Sikar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रशियन इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे उसने सात समंदर पार से भारत आकर बाबा श्याम के दर्शन किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रशियन गर्ल ने किये खाटू श्याम के दर्शन

Khatushyam Ji Viral video: खाटू श्याम के भक्तों का दायरा राजस्थान से लेकर देशभर में बढ़ने लगा है. अब ये भक्ति सात समंदर पार भी पहुंच गई है. विदेशों से भी लोग बाबा श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान के सीकर (Sikar) आने लगे हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक रूसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे उसने सात समंदर पार से भारत आकर बाबा श्याम ( Khatushyam) के दर्शन किए. उसने इस वीडियो में मंदिर जाने से लेकर दर्शन करने तक के अपने अनुभव को शेयर किया है. जिसमें उसने बताया है कि सात समंदर पार से भारत आकर और राजस्थान में बाबा श्याम के दर्शन करके उसे कैसा महसूस हुआ.

Advertisement

खाटू श्याम मंदिर पहुंची रशियन गर्ल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोको नाम की एक रूसी इंफ्लुएंसर दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने की तैयारी कर रही है. इस वीडियो में वो बताती है कि वो एक कैब के जरिए दिल्ली से राजस्थान के रींगस पहुंची. मंदिर पहुंचने के बाद कैब ड्राइवर ने भी उसके साथ मंदिर के अंदर जाने की इच्छा जताई, जिसमें वो कैब ड्राइवर के साथ मंदिर परिसर में पहुंची. इस दौरान ड्राइवर ने न सिर्फ उसका वीडियो बनाया बल्कि मंदिर में दर्शन कराने में उसकी मदद भी की. इससे पहले कोको ने मंदिर जाने से पहले अपने लिए एक दुपट्टा खरीदा, जिसे उसने अपने सिर पर रखा और मंदिर में प्रवेश कर गई. इसके बाद पैदल पैदल ही मंदिर पहुंची. जिसके बाद उसने उसे एक गुलाब दिया और कहा कि इसे खाटू नरेश को चढ़ाना है. वो गुलाब लेकर लाइन में खड़ी हो गई और लखदातार के दर्शन किए.

Advertisement

 18 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

रूसी लड़की के इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कोको ने इसे 6 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी koko_kkvv से शेयर किया था. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने न सिर्फ़ लड़की की तारीफ़ की है, बल्कि उसकी भक्ति की भी तारीफ़ की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget Session 2025 LIVE Updates: राजस्थान विधानसभा में आज गूंजेगा नए जिले रद्द करने का मुद्दा, भारी हंगामें के आसार, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

Topics mentioned in this article