
Khatushyam Ji Viral video: खाटू श्याम के भक्तों का दायरा राजस्थान से लेकर देशभर में बढ़ने लगा है. अब ये भक्ति सात समंदर पार भी पहुंच गई है. विदेशों से भी लोग बाबा श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान के सीकर (Sikar) आने लगे हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक रूसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे उसने सात समंदर पार से भारत आकर बाबा श्याम ( Khatushyam) के दर्शन किए. उसने इस वीडियो में मंदिर जाने से लेकर दर्शन करने तक के अपने अनुभव को शेयर किया है. जिसमें उसने बताया है कि सात समंदर पार से भारत आकर और राजस्थान में बाबा श्याम के दर्शन करके उसे कैसा महसूस हुआ.
खाटू श्याम मंदिर पहुंची रशियन गर्ल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोको नाम की एक रूसी इंफ्लुएंसर दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने की तैयारी कर रही है. इस वीडियो में वो बताती है कि वो एक कैब के जरिए दिल्ली से राजस्थान के रींगस पहुंची. मंदिर पहुंचने के बाद कैब ड्राइवर ने भी उसके साथ मंदिर के अंदर जाने की इच्छा जताई, जिसमें वो कैब ड्राइवर के साथ मंदिर परिसर में पहुंची. इस दौरान ड्राइवर ने न सिर्फ उसका वीडियो बनाया बल्कि मंदिर में दर्शन कराने में उसकी मदद भी की. इससे पहले कोको ने मंदिर जाने से पहले अपने लिए एक दुपट्टा खरीदा, जिसे उसने अपने सिर पर रखा और मंदिर में प्रवेश कर गई. इसके बाद पैदल पैदल ही मंदिर पहुंची. जिसके बाद उसने उसे एक गुलाब दिया और कहा कि इसे खाटू नरेश को चढ़ाना है. वो गुलाब लेकर लाइन में खड़ी हो गई और लखदातार के दर्शन किए.
18 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
रूसी लड़की के इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कोको ने इसे 6 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी koko_kkvv से शेयर किया था. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने न सिर्फ़ लड़की की तारीफ़ की है, बल्कि उसकी भक्ति की भी तारीफ़ की है.