VIDEO: जयपुर में यात्रियों से भरी लो फ्लोर बस में घुसा सांड, शीशे तोड़े, जान बचाकर भागे लोग

Jaipur Viral Video: पिंक सिटी की सड़कों पर अचानक यात्रियों से भरी लो फ्लोर बस में एक सांड घुस गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बस के शीशे तोड़ता हुआ सांड

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर लोग या तो पेट पकड़कर फर्श पर लोट-पोट हो जाते हैं या फिर ये आपको हैरान और परेशान कर देते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो जयपुर में सामने आया है. जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ परेशान भी हो रहे हैं. पिंक सिटी की सड़कों पर अचानक यात्रियों से भरी लो फ्लोर बस में एक सांड घुस गया. सांड के बस में घुसते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

 बस के शीशे तोड़ने लगा सांड

यह घटना जयपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके की है जहां यात्रियों से भरी एक लो फ्लोर बस सड़क पर दौड़ रही थी. यात्रियों को लेने के लिए यह बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी अचानक एक सांड बस में घुस गया क्योंकि बस का दरवाजा खुला था. बस में घुसने के बाद सांड ने बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए. सांड की यह हरकत देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बस का ड्राइवर भी आगे का दरवाजा खोलकर भाग गया.

सांड के बस में घुसते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई

फिलहाल जयपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क पर चल रहे लोगों ने सांड के बस में घुसने और शीशे तोड़ने को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जहां एक तरफ यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सांड के अचानक बस में घुसने की बात सुनकर वे अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो जयपुर के किस इलाके का है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा पर BJP के एक्शन से राजस्थान में गरमाई सियासत, कैबिनेट मंत्री ने दिया जवाब

Advertisement
Topics mentioned in this article