Video: पाकिस्तान में फर्जी चीनी कॉल सेंटर पर पड़ी रेड, लोगों ने टीम के सामने लूट लिया सारा सामान

इस्लामाबाद के इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूज़र ने लिखा -  "पाकिस्तानियों ने रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान सैकड़ों लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ फर्नीचर और कटलरी चुरा ली!"

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फर्जी कॉल सेंटर से सामान लेकर भागते हुए लोग (@MeghUpdates)

Pakistan: दुनिया के कई देशों से अक्सर ऐसी ख़बरें आती हैं जिन्हें देख लोग हैरान रह जाते हैं. पाकिस्तान भी अक्सर चौंकाता है. इन दिनों पाकिस्तान की एक ऐसी ही ख़बर की बड़ी चर्चा हो रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की है. वहां पिछले दिनों एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा पड़ा. इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में कुछ चीनी नागरिक यह फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और लोगों को धोखा देते थे. पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने वहां छापा मारा. लेकिन, उसके बाद वहां लूट मच गई. स्थानीय लोगों ने वहां से जो भी हाथ लगा,उसे लूटकर ले गए.

बताया जा रहा है अधिकारियों के परिसर में प्रवेश करने के बाद स्थानीय लोग भी वहां घुस गए. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इनमें नौजवान से लेकर बूढ़े और बुज़ुर्ग लोग भी लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर, कीबोर्ड, एक्सटेंशन और इसके अलावा जो कुछ भी वहां मिला उसे चुराते हुए भागते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो वहां के फर्नीचर और चाय-कॉफी मग और चम्मच तक चुरा लिए. 

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूज़र ने लिखा -  "पाकिस्तानियों ने इस्लामाबाद में चीनियों द्वारा संचालित एक कॉल सेंटर को लूट लिया रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान सैकड़ों लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ फर्नीचर और कटलरी चुरा ली!"

Advertisement

वीडियो देखने के बाद यूज़र तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं. इनमें ज़्यादातर यूज़र मज़ा ले रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं.

एक यूज़र ने टिप्पणी की - "पाकिस्तान अकेला ऐसा देश है जहां क्रिप्टो में निवेश करने की तुलना में बिज़नेस करने में ज़्यादा रिस्क है."

एक अन्य ने लिखा, "ऐसा लगता है कि उन्होंने कॉल सेंटर को चैरिटी संस्था समझ लिया. लैपटॉप से ​​लेकर कटलरी तक सब गायब कर दिया!"

एक और यूज़र ने लिखा - "चीन ने पूरे पाकिस्तान को लूट लिया, और पाकिस्तानियों ने चीन के कुछ कंप्यूटर और प्रिंटर लूट लिए."

पहली बार नहीं हुई लूटपाट

पाकिस्तान में इस तरह से लूटपाट की घटनाएं असामान्य नहीं हैं. पिछले साल सितंबर में कराची में एक नए मॉल के खुलते ही वहां सैकड़ों लोग जबरन घुस गए और कपड़े और दूसरी चीजें लूट कर भाग गए. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते लोगों ने दुकानें खाली कर दीं.

ये भी पढ़ें-: Viral: "सर, मेहनत कर लूंगा, भीख नहीं मांग सकता", कस्टमर का ऑर्डर खाने वाले ज़ोमैटो एजेंट ने बताई वजह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Topics mentioned in this article