Rajasthan: अजमेर के पब्लिक टॉयलेट के पास पर खुलेआम घूमते पैंथर का वीडियो वायरल, दहशत में ग्रामीण

Panther Viral video: उदयपुर के गोगुंदा के बाद गुरुवार को अजमेर की सड़कों पर एक तेंदुआ खुलेआम घूमता नजर आया. इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर की सड़कों पर चहलकदमी करता तेंदुआ

Panther video: राजस्थान के इस समय  कई जिलों में तेंदुए के खौफ से सन्नाटा पसरा हुआ है. उदयपुर के गोगुंदा से शुरू होकर धीरे-धीरे कई इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी कैद हो चुकी है. इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर की सड़कों पर एक तेंदुआ आराम से घूमता हुआ नजर आया.

सड़क पार करते हुए दिखा पैंथर 

स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत ने वन विभाग के अधिकारियों को पैंथर के मूवमेंट की सूचना दी है. पार्षद सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात 1:40 बजे घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पैंथर कोटडा बैरवा बस्ती के सार्वजनिक शौचालय के पास सड़क पार करते हुए कैद हुआ है.

Advertisement

सीसीटीवी चेक करने पर नजर आया पैंथर 

मकान मालिक के अनुसार उनके घर के पास एक स्ट्रीट डॉग काफी देर से जोर-जोर से भौंक रहा था. उन्हें किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ और उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की बारीकी से जांच की. तभी उन्हें अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 1:40 बजे एक पैंथर सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. जिस पर स्ट्रीट डॉग पैंथर पर लगातार भौंकता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की रखी मांग

पैंथर का मूवमेंट सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को पैंथर के मूवमेंट से राहत मिल सके. गौरतलब है कि 5 दिन पहले तीर्थ नगरी पुष्कर के गनाहैड़ा गांव में भी पैंथर के मूवमेंट के चलते एक ग्रामीण पर पैंथर ने हमला कर दिया था. जिससे ग्रामीण ब्रह्मा रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहां भी वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. गांव में भी लगातार पैंथर के मूवमेंट की सूचना ग्रामीणों के जरिए वन विभाग को दी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाल विवाह करने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में राजस्थान पुलिस, 'ऑपरेशन लाडली' चलाकर कसेगी लगाम

Topics mentioned in this article