Panther video: राजस्थान के इस समय कई जिलों में तेंदुए के खौफ से सन्नाटा पसरा हुआ है. उदयपुर के गोगुंदा से शुरू होकर धीरे-धीरे कई इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी कैद हो चुकी है. इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर की सड़कों पर एक तेंदुआ आराम से घूमता हुआ नजर आया.
सड़क पार करते हुए दिखा पैंथर
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत ने वन विभाग के अधिकारियों को पैंथर के मूवमेंट की सूचना दी है. पार्षद सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात 1:40 बजे घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पैंथर कोटडा बैरवा बस्ती के सार्वजनिक शौचालय के पास सड़क पार करते हुए कैद हुआ है.
सीसीटीवी चेक करने पर नजर आया पैंथर
मकान मालिक के अनुसार उनके घर के पास एक स्ट्रीट डॉग काफी देर से जोर-जोर से भौंक रहा था. उन्हें किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ और उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की बारीकी से जांच की. तभी उन्हें अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 1:40 बजे एक पैंथर सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. जिस पर स्ट्रीट डॉग पैंथर पर लगातार भौंकता हुआ दिखाई दे रहा है.
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की रखी मांग
पैंथर का मूवमेंट सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को पैंथर के मूवमेंट से राहत मिल सके. गौरतलब है कि 5 दिन पहले तीर्थ नगरी पुष्कर के गनाहैड़ा गांव में भी पैंथर के मूवमेंट के चलते एक ग्रामीण पर पैंथर ने हमला कर दिया था. जिससे ग्रामीण ब्रह्मा रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहां भी वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. गांव में भी लगातार पैंथर के मूवमेंट की सूचना ग्रामीणों के जरिए वन विभाग को दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बाल विवाह करने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में राजस्थान पुलिस, 'ऑपरेशन लाडली' चलाकर कसेगी लगाम