Video: बच्चों ने प्रिंसिपल सर के लिए बनाई ऐसी चाय कि हो गए वायरल, यूज़र बोले - स्कूल हो तो ऐसा

इस वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा अपने साथी छात्रों को चाय बनाना सिखाता है. ये बच्चे एक पॉडकास्ट माइक्रोफोन के सामने खड़े होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मॉन्टेसरी नरगिस दत्त पब्लिक स्कूल (Credit: Instagram)

Viral Video: यह चाय सच में खास है, जिसे जम्मू-कश्मीर के एक गांव के स्कूल के बच्चों ने बनाया है. जम्मू के आर एस पुरा के एक गांव कोटली गला बाना के कुछ छोटे बच्चों ने अपने स्कूल प्रिंसिपल और खुद के लिए मिलकर चाय बनाई. मॉन्टेसरी नरगिस दत्त पब्लिक स्कूल के एलकेजी के बच्चों ने मिल कर जिस मज़ेदार तरीके से चाय बनाई उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप को अनिल चौधरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.

इस वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा अपने साथी छात्रों को चाय बनाना सिखाता है. ये बच्चे एक पॉडकास्ट माइक्रोफोन के सामने खड़े होते हैं. उनके पास टेबल पर चाय बनाने का सामान - एक बर्तन, कप और एक छोटा गैस स्टोव - रखा हुआ है. बच्चा अपने एक साथी को 'छोटू' कहकर बुलाते हुए पूछता है कि क्या वह चाय बनाना जानता है. इस पर दूसरा बच्चा कहता है,"नहीं".  

Advertisement
Advertisement

बच्चों ने बनाई चाय

इसके बाद पहला बच्चा कहता है - "मैं तुम्हें सिखाऊंगा, छोटू, पहले गैस चालू करो". और इसके बाद वो चाय बनाने लगते हैं. हर बच्चा निर्देशों का पालन करते हुए बर्तन में एक सामग्री डालता है.

Advertisement

चाय जब बन जाती है, तो छात्र उसे सूंघते हैं. फिर लड़का कहता है,"चलो चाय पीते हैं!" और बच्चे खुशी-खुशी चाय पीने लगते हैं.

सोशल मीडिया पर यूज़र बोले - सबसे अच्छा स्कूल!

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र लगातार प्रतिक्रिया कर रहे हैं. डिजिटल क्रिएटर नवीन कुकरेजा ने लिखा," दुनिया का सबसे अच्छा स्कूल. आओ सब चाय पीते हैं."

एक अन्य ने टिप्पणी की, "यह बहुत अच्छा है, स्कूल बच्चों को पढ़ाई के अलावा इस तरह की चीज़ें सिखा रहा है." 

एक और ने लिखा,"कितने प्यारे बच्चे हैं! मैंने भी उनसे चाय बनाना सीखा."

ये भी पढ़ें-: नेपाल के छात्र का भाषण हुआ वायरल, यूज़र कर रहे इस नेता से तुलना - देखें Video

Topics mentioned in this article