Viral Video: डूंगरपुर की सड़कों पर चलती बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

Rajasthan: डूंगरपुर जिले में दिन के समय सड़क पर अचानक एक बाइक में आग लगने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जलती बाइक को देखकर इकट्ठे हुए लोग

Dungarpur Viral video: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक चलती बाइक अचानक आग के गोले में बदल गई. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गोल चक्कर के पास का है जहां एक बाइक आग के गोले में बदल गई, जिससे लोग दहशत में आ गए.

चलती बाइक में अचानक लगी आग

गनीमत रही कि बाइक सवार को सही समय पर आग लगने की भनक लग गई, जिससे उसने बाइक रोकी और उतर गया.जब बाइक से आग फैलने लगी तो आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाई और मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाई. इससे इलाके में बड़ा हादसा टल गया.

 कैसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि जिले के सागवाड़ा के गोल चक्कर पर बाइक सवार ने अचानक इंजन से और पेट्रोल टैंक के पास आग की लपटें उठती देखीं. यह देखकर वह घबरा गया. घबराहट में बाइक सवार ने गोल चक्कर पर बाइक रोकी और उसके पीछे खड़ा हो गया. कुछ ही मिनटों में बाइक आग के गोले में बदल गई.

लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बुझाई आग

सड़क पर जलती बाइक को देखकर लोग इकट्ठे  हो गए. इसके बाद युवाओं ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना ने एक बार फिर वाहनों में आग लगने की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Atishi Resigns as Delhi CM: दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग की

Topics mentioned in this article