महिला का टैलेंट देख रह जाएंगे हैरान, बिना अटके 6 भाषाओं में कर सकती है बात - देखें Video

वीडियो में महिला को हिंदी, बंगाली, असमिया, कोरियाई, जापानी और अंग्रेजी में अपना परिचय देते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महिला का टैलेंट देख रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

नई भाषा सीखना और उसमें महारत हासिल करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है. लेकिन जापान में रहने वाली एक भारतीय महिला ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि छह भाषाओं में महारत हासिल कर ली है! उन्होंने इन भाषाओं को बोलते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. उनकी इस क्लिप ने कई लोगों को प्रभावित किया है.

वीडियो में महिला को हिंदी, बंगाली, असमिया, कोरियाई, जापानी और अंग्रेजी में अपना परिचय देते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @krilovee._ ने शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बहुभाषी भारतीय लड़की."

देखें Video:

इस पोस्ट को 10 अगस्त को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे 14.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं. उनके हुनर ​​से कई लोग प्रभावित हुए.

Advertisement

एक शख्स ने लिखा, "वाह, मैं भी एक बंगाली लड़की हूं. भारत पश्चिम बंगाल से आपको प्यार." दूसरे ने कहा, "बंगाली और अन्य भाषाओं में भी बहुत अच्छा कहा." तीसरे ने पोस्ट किया, "मैं तुम्हें देखकर सचमुच हैरान हूं. मुझे लगा कि तुम जापानी हो. कोलकाता से प्यार."

चौथे ने लिखा, "आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है. मैं पहली बार आपका यह वीडियो देख रहा हूं और फिर मैंने आपको फॉलो किया." पांचवें ने कमेंट किया, "मैं कोरियाई और जापानी को छोड़कर सब कुछ समझता हूं."

Advertisement

इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

यह पहली बार नहीं है कि किसी ने अलग-अलग भाषाएं बोलने के अपने कौशल से लोगों को प्रभावित किया हो. इससे पहले एक शख्स ने पांच अलग-अलग भाषाओं में केसरिया गाना गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर कुश ने शेयर किया है, जिन्हें हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल में गाना गाते देखा जा सकता है.
 

Topics mentioned in this article