विज्ञापन

भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का 20वां संस्करण राजस्थान में शुरू, देखें तस्वीरें

राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का 20वां संस्करण 9 सितंबर 2024 से शुरू हुआ है. इस अभ्यास में कुल 1200 सैनिक (600 भारतीय और 600 अमेरिकी) भाग ले रहे हैं. भारतीय दल का नेतृत्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है, जबकि अमेरिकी दल का नेतृत्व अलास्का स्थित 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की 1-24 बटालियन कर रही है.

  • राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 9 से 22 सितंबर तक यह संयुक्त युद्ध अभ्यास आयोजित किया जा रहा है
  • यह भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का 20वां संस्करण है, जो साल 2004 से लगातार आयोजित किया जाता रहा है.
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों देशों की सैन्य क्षमता को बढ़ाना है.
  • इस अभ्यास में भारत की ओर से राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन और अमेरिका की ओर से 11वें एयरबोर्न डिवीजन की 1-24 बटालियन के कुल 1200 सैनिक भाग ले रहे हैं.
  • अभ्यास में आतंकवादी कार्रवाई के लिए संयुक्त प्रतिक्रिया, संयुक्त योजना और संयुक्त क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास शामिल हैं.