होमफोटोजयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित एयरक्राफ्ट क्रैश Mock-Up Exercise| देखें तस्वीरें
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयोजित एयरक्राफ्ट क्रैश Mock-Up Exercise| देखें तस्वीरें
23 जुलाई को 3 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फुल स्केल एयरक्राफ्ट क्रैश मॉक-अप अभ्यास आयोजित किया गया. इस दौरान एक नकली दृश्य बनाया गया. जहां 70 यात्रियों और 6 चालक दल को ले जा रहा एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.
एयरपोर्ट रेस्क्यू एंड फायर-फाइटिंग (ARFF), एयरपोर्ट संचालन, CISF, BCAS, राज्य पुलिस, राज्य प्रशासन, CMHO, अग्निशमन विभाग, SDRF टीम, स्थानीय सेना इकाई, सभी एयरलाइंस सहित सभी हितधारक इस इकाई में लगे हुए थे.