विज्ञापन

आज से शुरू हुआ खाटू में बाबा श्याम का 11 दिवसीय वार्षिक लख्खी मेला, श्याम रंग में रंगी नजर आई खाटू नगरी

खाटू मेले के पहले दिन आज रात 10 बजे तक श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद आज रात 10 बजे से कल शाम 6 बजे तक 20 घंटे के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे.

  • सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लख्खी मेला (Baba Shyam's Annual Lakhkhi Fair at Khatushyamji) आज से शुरू हो चुका है
  • श्रद्धालु बाबा श्याम और लखदातार के जयकारा के साथ मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा के सामने शीश नवाकर मनौतिया मांग रहे हैं.
  • बाबा के 11 दिवसीय वार्षिक मेले के दौरान करीब 30 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं.
  • इस बार बाबा श्याम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की 14 लाइनों पर अत्याधुनिक कैमरे से ऑटोमेटिक गणना की जाएगी.
  • अब मेले में 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी वक्त अधिकतम 1 घंटे में बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. मेले में कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा.
  • खाटू नगरी में रहने में खाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए करीब 400 भंडारे और 1000 से ज्यादा धर्मशाला, गेस्ट हाउस व होटल है
  • खाटू मेले के पहले दिन आज रात 10 बजे तक श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद आज रात 10 बजे से कल शाम 6 बजे तक 20 घंटे के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे.