विज्ञापन

Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें

Braj ki Holi Banke Bihari Temple: 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया. बसंत पंचमी के साथ ही होली की तैयारियां शुरू हो गई है. बात ब्रज की होली की करें तो ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली 14 फरवरी से शुरू हो गई है. ब्रज में होली का पर्व 40 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ब्रज में बसंत पंचमी की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी (Braj Banke Bihari Temple Holi) के दिन होली का ढांडा गाड़ा जाता है. जिसका मतलब है कि इस दिन से होली के पर्व की शुरुआत हो गई है.

February 15, 2024, 15:13
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया. बसंत पंचमी के साथ ही होली की तैयारियां शुरू हो गई है. बात ब्रज की होली की करें तो ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली 14 फरवरी से शुरू हो गई है. ब्रज में होली का पर्व 40 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ब्रज में बसंत पंचमी की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी (Braj Banke Bihari Temple Holi) के दिन होली का ढांडा गाड़ा जाता है. जिसका मतलब है कि इस दिन से होली के पर्व की शुरुआत हो गई है. रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा, भरतपुर
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: इस साल होली का ढांडा 14 फरवरी को गाड़ा गया, जिसके बाद पूरे ब्रज क्षेत्र में होली के रंगों की बौछार देखने को मिल रही है. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. ब्रज में होली का त्योहार एक-दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 40 दिनों तक चलता है और इसकी शुरुआत ब्रज क्षेत्र के बरसाना गांव के राधारानी मंदिर से होती है, जो कि राधा जी की जन्मभूमि है.
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: बसंत पंचमी (Braj Banke Bihari Temple Holi) के दिन से होली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सभी गांव होली के रंग में सरोबोर नजर आते हैं और महिलाएं लोकगीतों की धुनों पर झूमती दिखाई देती हैं. तीथर्नगरी मथुरा यानी ब्रज में 40 दिवसीय होली का आगाज बुधवार को वसंत पंचमी से हो गया है. बांके बिहारी मंदिर में सेवायतों ने अपने लाडले आराध्य बांके बिहारी के कपोलों पर लाल गुलाल के गुलचप्पे लगाकर शृंगार किया.
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple:चांदी के थालों में उन्हें गुलाल सेवित किया. यही गुलाल श्रद्धालुओं पर बरसाया गया. मंदिरों में प्रभु दर्शन और भावमय आराधना के बीच देशभर से आए श्रद्धालु उनके प्रसादी गुलाल और चंदन से सराबोर हो गए. पुलिस वाले भी अबीर-गुलाल से रंगे नजर आए.
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: बसंत पंचमी से ब्रज की होली का भक्तिमय रंग वृंदावन के मंदिरों में छाने लगा है. बुधवार सुबह बांके बिहारी मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा. मंदिर के सेवायतों ने आराध्य बांके बिहारी ने कपोलों, मस्तक पर लाल और पीले रंग के गुलाल के गुलचप्पे बनाकर श्रृंगार किया.
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: अद्भुद शृंगार में ठाकुरजी के नयनाभिराम दर्शन कर श्रद्धालु मदमस्त हो गए. शृंगार आरती के ठीक बाद सेवायत गोस्वामियों ने श्रद्धालुओं पर ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल बरसाया. प्रभु भक्ति के रंग में रंगे भक्त प्रसादी गुलाल पाने को आतुर दिखे। वह इसमें सराबोर होकर झूमने लगे। बांके बिहारी के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो गया. गोस्वामियों ने बसंत के पद का गायन कर आराध्य को रिझाया.
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: भक्तों का मनमयूर ब्रज की होली की पंरपरा को देख नृत्य करने लगा। ब्रज होली का यह आनंद रंग लगातार बरसता रहा। वहीं नगर के ठा. राधावल्लभ मंदिर को वसंती कपड़ों से सजाया गया। वसंती पोशाक ठाकुरजी को धारण कराई गई। गुलाल सेवित करने के साथ ही ठाकुरजी का केसर खीर, हलुआ का भोग लगाया गया।
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: इसी प्रकार ठा.राधासनेह बिहारी मंदिर एवं प्राचीन सप्तदेवालयों में भी ठाकुरजी को गुलाल का श्रृंगार एवं उन्हें सेवित किया गया। भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के अनेक रूपों में दर्शन किए। साथ ही ब्रज की होली का भरपूर आनंद लिया।
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: उन्होंने केलिमाल में 110 पदों को लिखा। इसमें सबसे ज्यादा पद वसंत ऋतु पर लिखे हैं। इनका 40 दिनों तक गायन किया जाएगा। पांच दिन ठाकुरजी गर्भगृह से बाहर आकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं। होली और ठिठोली का कार्यक्रम शुरु हो गया। होली का डांढा यानी सूचक गढ़ जाता है।
  • Braj Ki Holi 2024: बसंत पंचमी के साथ ब्रज की होली शुरू, 40 दिनों तक गुलजार रहेगा बांके बिहारी मंदिर, देखें तस्वीरें
    Braj ki Holi Banke Bihari Temple: ब्रज की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां की लठमार होली में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचतें है. इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार मनेगा. लेकिन ब्रज में होली का उत्साह वसंत पंचमी से शुरू हो गया है.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination