PICS: बूंदी महोत्सव में विदेशी सैलानियों को खूब भाया राजस्थानी कल्चर, तस्वीरों में देखें महोत्सव के अलग-अलग रंग
Bundi Festival 2024 Pictures: बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा. सुखमहल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी विदेशी पावणों की देशी व्यंजनों से मनुहार की गई.
-
Bundi Festival 2024 Pictures: बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा. सुखमहल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी विदेशी पावणों की देशी व्यंजनों से मनुहार की गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेहमानों की खातिरदारी करते हुए उन्हें हाड़ौती के पसंदीदा व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया. कार्यक्रमें पावणों को साफे बांधे गए. तिलक किया.
-
विदेशी महिलाओं को चूड़िया पहनाई गई और मेंहदी से हाथ सजाए गए, जिससे वे फूली न समाई. विदेशी मेहमान इस मान मनुहार से बहुत अभिभूत नजर आए और इस आयोजन को सराहते रहे. कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य और अन्य नृत्य गीतों से समा बांधा. विदेशी सैलानी लोक कलाकारों के साथ थिरकते दिखे.
-
बूंदी उत्सव तहत जैतसागर झील सुख महल पर मानमनुहार कार्यक्रम में विदेशी सैलानी उमड़े साथ ही देशी पकवानों का जमकर लुत्फ़ लिया. विदेशी मेहमान इस मान मनुहार से इतने अभिभूत हुए कि वे तेज मसालेदार खाने के आदी ना होने पर भी बड़े चाव से आनंद के साथ इसे खाते रहे और वेरी गुड, वंडरफुल सो नाइस, लवली जैसे उद्गारांे के साथ इस आयोजन को सराहते रहे.
-
जहां सैलानियों को हाड़ौती की स्पेशल खान-पान को कैसे बनाया जाता है. यह भी बताया गया जिससे देखकर पर्यटक काफी उत्साह में नजर आये. प्रशासन द्वारा बूंदी उत्सव के दूसरे दिन पर्यटकों को बूंदी शैली के आधार पर आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें पर्यटक काफी अच्छा महसूस करते हैं.
-
इस दौरान कैनवास पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें बूंदी जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की छवि को दर्शाया गया है. बूंदी ब्रश अध्यक्ष सुनील जांगिड़ पंकज सिसोदिया, वाइल्डलाइफ से पप्पू लाल कुमावत, विजय सिंह विवेक सहित अन्य चित्रकारों ने चित्रकारी की.
-
बूंदी की संस्कृति और इतिहास से पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए मंगलवार सुबह बूंदी महोत्सव 2024 के तहत निकाली गई हैरीटेज वॉक को रंग बिरंगे परिधानों में सजे-धजे लोक कलाकारों के साथ नृत्य कर विदेशी पावणों ने यादगार बना दिया. सुबह गढ़ पैलेस से हेरिटेज वॉक निकाली गई, जो पुरानी शहर की हेरिटेज गलियों से गुजरती हुई सुखमहल पहुँची.
-
वॉक के दौरान विदेशी पावणों ने भावल्दी बावडी , नरु की बावडी , शुक्ल बावडी को निहारते हुए सुखमहल पहुचे जहाँ पर पावणो का स्वागत किया गया. हैरीटेज वॉक में इग्लैंड, जर्मनी व आस्ट्रेलिया की मिशेल, जुड़ी, डेब व क्रिश सहित गाइड अश्वनी कुक्की , संदीप शर्मा , इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच भी शामिल रहे.