होमफोटोDesert Festival 2025: स्वर्णनगरी में बिखरे मरु महोत्सव के रंग, रंगों में सराबोर नजर आए पर्यटक, देखें तस्वीरें
Desert Festival 2025: स्वर्णनगरी में बिखरे मरु महोत्सव के रंग, रंगों में सराबोर नजर आए पर्यटक, देखें तस्वीरें
Maru Mahotsav 2025: पहले दिन सांस्कृतिक गतिविधियों और ग्रामीण खेलों ने समां बांध दिया. महोत्सव के तहत मिस्टर और मिस पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गोपाल सिंह भाटी मिस्टर पोकरण और अभिलाषा चौधरी मिस पोकरण चुने गए.
पोकरण दुर्ग से शुरूहुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंचा, जहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं.
शोभायात्रा में बीएसएफ के सजे-धजे ऊंट, लोक कलाकारों की टोलियां और पारंपरिक परिधानों में सजे प्रतिभागी आकर्षण का केंद्र रहे.शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया.
इस मरू महोत्सव में ग्रामीण खेलों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. साफा बांधो प्रतियोगिता में भैरूलाल विजेता बने, जबकि रस्साकशी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में महादेव क्लब और महिला वर्ग में पीएल जिम ने जीत दर्ज की.