राजस्थान में खूब बरस रहा 'मानसून' कई शहरों में सड़कें डूबीं
राजस्थान में मानसून अपने रंग दिखा रहा है. पिछले चार दिन से प्रदेश के करीब हर जिले में बरसात हो रही है. जयपुर, सीकर , सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बरसात हुई. जिससे सड़कें दरिया बन गईं
-
फसल की दृष्टि से बारिश अमृत बनकर बरस रही है. लेकिन किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने बताया पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश का दौर रुक-रुक कर चल रहा है. फसल की बुवाई के अनुकूल बारिश हो चुकी है. लेकिन बारिश थमने के बाद ही बुवाई शुरू हो सकती है.