Pictures: मरुधरा में हुई झमाझम बारिश के बीच आसमान में कुछ ऐसे दिखे नजारें, देखें तस्वीरें
राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर देगराय ओरण क्षेत्र में शनिवार शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया.धूल भरी आंधियों के बीच देखते ही देखते आसमान को काले घने बादलो ने ढक सा दिया.
-
राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर देगराय ओरण क्षेत्र में शनिवार शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया. धूल भरी आंधियों के बीच देखते ही देखते आसमान को काले घने बादलों ने ढ़क सा दिया. जिसके बाद तेज बारिश हुई. इस बीच आसमान में गजब के नजारे देखने को मिले. रिपोर्ट- श्रीकांत व्यास
-
सामान्यतः ऐसी तस्वीरें देखने को नहीं मिलती है.खासकर जब ओरण का क्षेत्र में प्रकृति के समीप ही ऐसी तस्वीरें मन मोह लेती है.आप सोच रहे होंगे यह ओरण क्या है, ओरण वो जमीन है जो देवी देवताओं के नाम से जंगल के रूप में हजारों सालो पहले वन्य-जीवों के विचरण व पशुओं के लिए खाली छोड़ी गई थी.
-
यहां पेड़ काटने और खेती करने पर प्रतिबंध रहा है. ओरणों के देवस्थानों से जुड़े होने के कारण, रियासतकाल में इनमें वन्यजीवों का शिकार भी प्रतिबंधित था, इस कारण आज भी यंहा गोडावण, चिंकारा और प्रवासी पक्षियों की आवाजाही बनी रहती है. हम कह सकते है कि यहां आज भी यहां असल प्रकृति का अहसास जिंदा है.