विज्ञापन

विधानसभा चुनाव से पहले रैपिड एक्शन फोर्स का सीकर पुलिस को डेमो

रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने शुक्रवार, 13 अक्टूबर, 2023 को सीकर पुलिस को राजस्थान में दंगा नियंत्रण पर एक डेमो दिया. डेमो का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दंगों और सांप्रदायिक गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशिक्षण देना था.

October 19, 2023, 11:51
  • विधानसभा चुनाव से पहले रैपिड एक्शन फोर्स का सीकर पुलिस को डेमो
    राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. इसी के तहत रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल रही है. रैपिड एक्शन फोर्स ने सीकर जिले में भी सभी विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.
  • विधानसभा चुनाव से पहले रैपिड एक्शन फोर्स का सीकर पुलिस को डेमो
    आज सीकर जिला पुलिस लाइन में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने डेमो के माध्यम से सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की मौजूदगी में पुलिस के अधिकारियों और जवानों को दंगों से निपटने के बारे में जानकारी दी. ताकि पुलिस के जवान भी ऐसी स्थिति से निपटने में कामयाब हो सके.
  • विधानसभा चुनाव से पहले रैपिड एक्शन फोर्स का सीकर पुलिस को डेमो
    रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने दंगे की स्थिति से निपटने की जानकारी देते हुए दंगे के दौरान काम में लिए जाने वाले हथियार व अन्य समान के बारे में भी पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया.
  • विधानसभा चुनाव से पहले रैपिड एक्शन फोर्स का सीकर पुलिस को डेमो
    पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए आई हुई है. रैपिड एक्शन फोर्स पब्लिक ऑर्डर को डील करने के लिए प्रोफेशनल फोर्स है. मैंने उनसे डेमो के बारे में आग्रह किया जिस पर आज रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से दंगों की स्थिति में किस प्रकार से निपट जाता है इस बारे में डेमो दिया गया. इस डेमों का लाभ जिले के सीओ, सभी थाना अधिकारी और पुलिस के जवानों ने लिया है. मैं समझता हूं कि आगामी चुनाव में ऐसी स्थिति निपटने के लिए सीकर पुलिस काफी सक्षम होगी.
  • विधानसभा चुनाव से पहले रैपिड एक्शन फोर्स का सीकर पुलिस को डेमो
    इस डेमो के माध्यम से पुलिस अधिकारियों और जवानों को दंगों से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई है. इससे उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार रहेगी.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination