हवा में उड़ती क्ले पीजन पर निशाना... 50 में से 36 सटीक निशाने लगाते हुए जैसलमेर के युवा शूटर ने जीता गोल्ड, मिल रही बधाई

Shotgun Shooting Championship: गुजरात में आयोजित 43वीं गुजरात स्टेट शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप के शॉटगन स्कीट की मेन में जैसलमेर के युवा शूटर आयुष ने गोल्ड मेडल जीता है. आयुष की कामयाबी से खेल प्रेमियों में हर्ष है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर के युवा शूटर ने जीता गोल्ड.

Shotgun Shooting Championship: देश की पश्चिमी सरहद पर बसा जैसलमेर जिसे लोग पिछड़ा कहते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ साथ यहां भी बदलाव आया है. जैसलमेर में पश्चिमी राजस्थान की पहली जेएसएम शूटिंग रेंज के एक खिलाड़ी ने फिर जैसलमेर का नाम रोशन किया है. जेएसएम शूटिंग रेंज के शूटर आयुष अरोड़ा ने 43वीं गुजरात स्टेट शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप कॉम्पिटिशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सटीक निशाना लगाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. आयुष की सफलता से जैसलमेर के खेल जगत में खुशी की लहर है. जेएसएम शूटिंग रेंज के शूटरों के साथ-साथ जिले के कई खेलप्रेमियों ने आयुष को बधाई दी है. 

23 वर्षीय आयुष ने देश के 11 शूटरों को पीछे छोड़ा

आयुष के कोच केसरी सिंह बताते है कि 43वीं गुजरात स्टेट शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप कॉम्पिटिशन में शॉटगन स्कीट की मेन प्रतियोगिता में आयुष अरोड़ा ने हिस्सा लिया था, जिसमें आयुष के अलावा 12 शूटर्स और भी शामिल थे. इस प्रतियोगिता में 23 वर्षीय आयुष ने 21 से 45 उम्र की मेन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

Advertisement

हवा में उड़ती क्ले पीजन पर बनाना होता है निशाना

कोच ने आगे बताया कि इस शूटिंग कॉम्पिटिशन में हर शूटर को 50 शॉट मिलते हैं. अपनी गन से हवा में अचानक उड़ती क्ले पीजन को कुछ ही सेकेंड में निशाना लगाकर आयुष ने 50 में से 36 शॉट सटीक निशाने पर लगाए और क्ले को हिट करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जैसलमेर का नाम एक बार फिर रोशन किया. 

Advertisement

अहमदाबाद फायरिंग रेंज में आयोजित हुई प्रतियोगिता

बता दें कि यह प्रतियोगिता गुजरात के आमसरा, अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन की फायरिंग रेंज में आयोजित हो रही है. इस शूटिंग प्रतियोगिता में देशभर के करीब 200 शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं.प्रतियोगिता 12 से 18 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता के पहले ही दिन जेएसएम शूटिंग रेंज के शूटर आयुष अरोड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता. 

Advertisement


जैसलमेर में पश्चिमी राजस्थान की पहली रेंज जहां तैयार हो रहे शूटर्स

पश्चिमी राजस्थान की पहली शूटिंग रेंज जैसलमेर में स्थापित है. इस शूटिंग रेंज की स्थापना केसरी सिंह नाचना, महेंद्र सिंह सत्तो और अंगद सिंह सरोया ने मिलकर जैसलमेर के डाबला में की है. पश्चिमी राजस्थान की इस पहली रेंज जेएसएम रेंज में शूटर्स तैयार हो रहे है.

इस रेंज में 18 शूटर शूटिंग का अभ्यास कर रहे है. कोच केसरी सिंह बताते है कि उनका सपना है कि जैसलमेर के खिलाड़ी ओलिंपिक में हिस्सा लेकर गोल्ड जीते और जैसलमेर के साथ-साथ भारत का नाम भी रोशन करे. अब तक यह सुविधाए केवल जयपुर में ही है.

यह भी पढ़ें - 51 साल की उम्र में प्रकाश श्रीपत ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, अखाड़े से शुरू हुआ बॉडी बिल्डिंग का सफर