Rajasthan: दो बेटियों की मां बनी NCC में लेफ्टिनेंट, ट्रेनिंग से लौटने पर फौजी अंदाज में ससुर को किया सैल्यूट

Rajasthan News: बाड़मेर के ग्रामीण परिवेश से निकली सरिता लीलड़ ने जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. सरिता ने न सिर्फ MBC गर्ल्स कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी पहचान बनाई, बल्कि ग्वालियर की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में कठिन सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर NCC में लेफ्टिनेंट  का गौरवपूर्ण पद हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरिता लीलड़
NDTV

Rajasthan Pride: राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में कभी बेटियों को बोझ माना जाता था, लेकिन आज वही अपनी मेहनत और जज़्बे से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं. ऐसी ही सफलता की उड़ान भरी है. बाड़मेर के ग्रामीण परिवेश से निकली सरिता लीलड़ ने जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. सरिता ने न सिर्फ MBC गर्ल्स कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी पहचान बनाई, बल्कि ग्वालियर की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में कठिन सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर NCC में लेफ्टिनेंट  का गौरवपूर्ण पद हासिल किया.

कठिनाइयों से भरा सफर, दृढ़ संकल्प से मिली मंजिल

सरिता की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का नतीजा है. ट्रेनिंग के पहले दिन वह थकान के कारण बेहोश हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सरिता ने बताया, "उस पल मैंने ठान लिया कि अब मैं कभी नहीं थकूंगी." इसके बाद उन्होंने वेपन हैंडलिंग, बैटल क्राफ्ट, फील्ड क्राफ्ट, CPR जैसी तकनीकी और सामाजिक गतिविधियों में महारत हासिल की. इस प्रशिक्षण ने उन्हें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत किया, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी प्रदान की.

बेटियों के लिए प्रेरणा बनीं सरिता लीलड़  

दो बेटियों की मां सरिता का सपना है कि बाड़मेर की बेटियां भी NCC का हिस्सा बने. वे इसके माध्यम से अनुशासन, देशभक्ति और आत्मविश्वास सीखें. वह चाहती हैं कि उनकी इस सीख और अनुभव से उनकी छात्राएं अपने करियर में नई ऊंचाइयां छूए. 

ससुर को सैल्यूट करती सरिता लीलड़
Photo Credit: NDTV

फौजी बहू का ससुर को सैल्यूट

ट्रेनिंग के दौरान सरिता को अपनी बेटियों से दूर रहना पड़ा. ऐसे में कई बार बच्चों की याद में उनकी आंखें नम हो जाती थी, लेकिन उनके ससुर की हौसला अफजाई करने के साथ ससुराल के समर्थन ने उन्हें हिम्मत दी. ट्रेनिंग पूरी कर लौटने के बाद सरिता ने सबसे पहले अपने ससुर को सैल्यूट किया. वह कहती हैं, "यह सैल्यूट उनका हक था. उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया." 

Advertisement

रेगिस्तान की बेटियों के लिए नया प्रेरणा स्रोत

सरिता की यह उपलब्धि बाड़मेर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान और देश की उन सभी बेटियों के लिए एक मिसाल है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहती हैं.उनकी कहानी सिखाती है कि कठिन परिस्थितियों में भी अगर हौसला और मेहनत साथ हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। सरिता लीलड़ आज न केवल एक शिक्षिका, एक सैन्य अधिकारी और एक मां हैं, बल्कि लाखों बेटियों के लिए एक प्रेरणा भी हैं, जो अपने दम पर रेगिस्तान से निकलकर आकाश छूने का सपना देखती हैं.

यह भी पढ़ें: दो डॉन में ठनी! रोह‍ित गोदारा ने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को बताया गद्दार

Topics mentioned in this article