विज्ञापन

दो डॉन में ठनी! रोह‍ित गोदारा ने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को बताया गद्दार

Rajasthan: सलमान खान को लेकर भी रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा. कहा क‍ि लॉरेन्स का कहना है कि वो फेम लेने के लिए सलमान मारना चाहता है.

दो डॉन में ठनी! रोह‍ित गोदारा ने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को बताया गद्दार
रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार बताया.

Rajasthan: रोहित गोदारा नाम के सोशल हैंडल से एक पोस्‍ट वायरल हो रहा है. रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान द‍िया. उसने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई को गद्दार बताया, और सनातन का अर्थ नहीं पता है. कहा क‍ि 9 द‍िन का व्रत करने से पहले मीड‍िया में सुर्ख‍ियां बटोरता है. साथ ही लॉरेंस बिश्‍नोई और अमेर‍िकन एजेंसी के बीच सांठ गांठ बताया. हलांक‍ि NDTV इस सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

लॉरेंस की औकात नहीं लड़ने की 

रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा, "राम राम सभी भाइयो को, मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार भाइयों में आपको बता दूं, ये जो हमारे खिलाफ फेसबुक पोस्ट जो मीडिया में चल रही है, ये (हरी बॉक्सर) शराब पीकर ग़लत पोस्ट करता है! सुबह ये हमसे माफी मांगता है! इसकी रिकॉर्डिंग है, हमारे पास ! जो हमने आपको भेज दी है! ये मोटरसाइकिल चोर है. उस (लॉरेंस बिश्नोई) की औकत नहीं हमसे लड़ने की."

"लॉरेंस से बड़ा गद्दार पूरे विश्व में नहीं"

उसने आगे ल‍िखा, "ये (लॉरेंस)! इससे बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है. इसने देश के साथ गद्दारी की है! अमेरिका एजेंसी से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया! और अब देश की खुफ़िया बातें उनको बताता है. और उनको हम जितने भी भाई बाहर बैठे हैं. उन सब की मुखबरी करता है, और ये (सलमान खान) के नाम का जो फेम लेता रहता है! ये खुद हमको कहता आया है! की भाई फेम के लिए इसको मारना है."

"लॉरेंस के साथ हमारा नाम ना जोड़ें"

रोहित गोदारा ने आगे ल‍िखा, "और जिस चीनू बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी) की बेटी के लिए ये गलत बोल रहा है. उसको ये बहन कहता था. वो हमारी छोटी बहन है! और इसको सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता! ये 9 दिन के नवरात्रि करने से पहले तो मीडिया को फोन करके बताता है! ये (लॉरेंस) गद्दार है. मीडिया से मेरा निवेदन इसके साथ हमारी कोई फोटो और हमारा नाम ना जोडे. और ये अपनी पोस्ट में."

यह भी पढ़ें: कोटा और बारां में अलग-अलग घटनाओं में पार्वती नदी में 6 किशोर डूबे, 3 क‍िशोर को बाहर न‍िकाला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close