
राजस्थान के कोटा और बारां जिलों में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग घटनाओं में छह किशोरों की पार्वती नदी में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि कोटा के खातोली क्षेत्र में चार लड़के सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष के) सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर छुआरा धाम के पास गहरे पानी में फिसल गए.
पांच किशोर नहाते समय बहे
उन्होंने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष तीन की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा तलाशी अभियान जारी है. इसी तरह की एक अन्य घटना रविवार दोपहर बारां जिले के अतरू क्षेत्र में हुई, जब पांच किशोर पार्वती नदी में पुल के नीचे नहाते समय तेज बहाव में बह गए.
तीन किशोर तैरकर बाहर निकले
पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि खेड़लीगंज, अतरू निवासी विशाल (17) और सुब्हान मोहम्मद (13) डूब गए. सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल ने कहा कि दोनों शव सोमवार सुबह बरामद कर लिए गए और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के पूर्वी में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी में गर्मी का कहर जारी; जानें अपने जिले का हाल
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.