विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान के पूर्वी में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी में गर्मी का कहर जारी; जानें अपने जिले का हाल

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिला शामिल है

Rajasthan Rain: राजस्थान के पूर्वी में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी में गर्मी का कहर जारी; जानें अपने जिले का हाल
Rajasthan Weather

 Rajasthan Weather: राजस्थान में विदाई से पहले मानसून एक बार फिर प्रदेश को ठंडक दे रहा है. बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी की वजह से लोगों को तीखी धूप से राहत मिल रही है. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.वही मौसम विभाग का मानना है कि मानसून अब सिर्फ दो दिन और रहने वाला है. इसके बाद मानसून की विदाई हो जाएगी. इन दो दिनों में करीब दस जिलों में मानसून की बारिश हो सकती है.इसके बाद बुधवार 24 सितंबर से प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिला शामिल है.

श्रीगंगानगर में तपिश बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कहीं- कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं- कहीं  पर भारी वर्षा दर्ज की गई.पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा.सर्वाधिक वर्षा(उदयपुर)  75.0 दम.मिमी दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वही न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

इन जिलों में जारी अलर्ट

इन जिलों में जारी अलर्ट
Photo Credit: Social Media X

अधिकतम तापमान का आकंड़ा

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, सोमवार के अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर का तापमान 25.5°, भीलवाड़ा 27.4°, वनस्थली 29.2°, अलवर 29°, पिलानी 29.2°, सीकर, सीकर और चितौड़गढ़ 28°, सिरोही 24.7°, डूंगरपुर 29°, करौली 30°, दौसा 30°, प्रतापगढ़ 27.4°, बाड़मेर 33.5°, जैसलमेर 35°, बीकानेर 30.8°, चुरू 29.9°, श्रीगंगानगर 32°, नागौर 30.8° रहेगी और सबसे ज्यादा अधिकतर तापमान आज झुंझुनूं और जैसलमेर जिले में रहने की संभावना है.

 किन-किन जिलों में मंगलवार को हो सकती है बारिश

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक मंगलावर 23 सितंबर को प्रदेश के पूर्व राजस्थान के दस जिलों में बारिश हो सकती है. इसके चलते  बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिला शामिल है.

आगामी 5-6 दिन मौसम रहेगा शुष्क

मौसमविभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर- बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है. आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वही पूर्वी जिले के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने और जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा फ़ेरबदल, 4527 प्रिंसिपल्स का हुआ ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close