Jhunjhunu: झुंझुनूं एक खास वजह से पहचान रखता है. यहां से कई युवा भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं. वहीं, उद्योगपतियों ने भी विश्वभर में अपनी छाप छोड़ी है. अब यहां से कई खेल प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं. झुंझुनूं का अंकित जांगिड़ भी अब भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गया. वह कल से नई दिल्ली में शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय शृंखला का हिस्सा होगा. भारतीय बधिर क्रिकेट संघ ने टीम की घोषणा की है. इस टीम में 16 खिलाड़ियों में अंकित जांगिड़ का चयन किया गया है. 27 वर्षीय अंकित बचपन से बोलने और सुन पाने में अक्षम हैं. लेकिन जज्बे और प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है, जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर है.
करीब 5 महीने का था, तब परिजनों को परेशानी का पता चला
दो मार्च से नई दिल्ली में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय शृंखला शुरू होने वाली है. इसी टीम में अंकित भी खेलते हुए नजर आएंगे. परिजनों के मुताबिक, अंकित करीब पांच महीने का था, तब उन्हें बच्चे की परेशानी का पता चला. अंकित जब चार साल का हुआ तो उसे श्रीगंगानगर की एक मूक बधिर स्कूल में दाखिला दिलवाया गया. 11 साल की उम्र तक अंकित श्रीगंगानगर रहा और वहां पर उसने आठवीं तक की पढ़ाई की.
स्टेट और नेशनल टूर्नामेंट में कर चुका है कमाल
इसके बाद जयपुर में पोस्ट ग्रेजुशन तक की पढ़ाई की. तभी वह क्रिकेट भी खेलने लगा और कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में ना केवल अपने बल्ले से कमाल दिखाया, बल्कि बॉलिंग में भी खिलाड़ियों को ढेर किया. परिवार के लोगों को इतना अंदाजा कभी नहीं था कि एक दिन अंकित भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान में उतरेगा.
डीआईसीसी आयोजित करवाता है प्रतियोगिता
बता दें कि भारतीय बधिर क्रिकेट संघ, बधिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी) का सदस्य है. डीआईसीसी दुनिया भर में श्रवण बाधित खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के साथ मिलकर काम करता है. भारत में इस संघ को बीसीसीआई भी सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर वासियों के लिए बुरी खबर, होली से पहले इंडिगो बंद कर सकती है जयपुर, दिल्ली और मुंबई की सभी उड़ानें