Indian Cricket Team: झुंझुनूं के अंकित का भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन, कल से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू होगी सीरीज

Rajasthan: झुंझुनूं का अंकित जांगिड़ भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गया. वह कल से नई दिल्ली में शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय शृंखला का हिस्सा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jhunjhunu: झुंझुनूं एक खास वजह से पहचान रखता है. यहां से कई युवा भारतीय सेना में शामिल हो चुके हैं. वहीं, उद्योगपतियों ने भी विश्वभर में अपनी छाप छोड़ी है. अब यहां से कई खेल प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं. झुंझुनूं का अंकित जांगिड़ भी अब भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गया. वह कल से नई दिल्ली में शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय शृंखला का हिस्सा होगा. भारतीय बधिर क्रिकेट संघ ने टीम की घोषणा की है. इस टीम में 16 खिलाड़ियों में अंकित जांगिड़ का चयन किया गया है. 27 वर्षीय अंकित बचपन से बोलने और सुन पाने में अक्षम हैं. लेकिन जज्बे और प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है, जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर है. 

करीब 5 महीने का था, तब परिजनों को परेशानी का पता चला 

दो मार्च से नई दिल्ली में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय शृंखला शुरू होने वाली है. इसी टीम में अंकित भी खेलते हुए नजर आएंगे. परिजनों के मुताबिक, अंकित करीब पांच महीने का था, तब उन्हें बच्चे की परेशानी का पता चला. अंकित जब चार साल का हुआ तो उसे श्रीगंगानगर की एक मूक बधिर स्कूल में दाखिला दिलवाया गया. 11 साल की उम्र तक अंकित श्रीगंगानगर रहा और वहां पर उसने आठवीं तक की पढ़ाई की.

Advertisement

स्टेट और नेशनल टूर्नामेंट में कर चुका है कमाल

इसके बाद जयपुर में पोस्ट ग्रेजुशन तक की पढ़ाई की. तभी वह क्रिकेट भी खेलने लगा और कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में ना केवल अपने बल्ले से कमाल दिखाया, बल्कि बॉलिंग में भी खिलाड़ियों को ढेर किया. परिवार के लोगों को इतना अंदाजा कभी नहीं था कि एक दिन अंकित भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान में उतरेगा.

Advertisement

डीआईसीसी आयोजित करवाता है प्रतियोगिता

बता दें कि भारतीय बधिर क्रिकेट संघ, बधिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी) का सदस्य है. डीआईसीसी दुनिया भर में श्रवण बाधित खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के साथ मिलकर काम करता है. भारत में इस संघ को बीसीसीआई भी सपोर्ट करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर वासियों के लिए बुरी खबर, होली से पहले इंडिगो बंद कर सकती है जयपुर, दिल्ली और मुंबई की सभी उड़ानें

Topics mentioned in this article