जैसलमेर के विकास चौधरी का भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन, चाइनीज ताइपे में आयोजित चैंपियनशिप में कर रहे देश का प्रतिनिधित्व

विकास चौधरी ने जैसलमेर अकादमी को 10 बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अकादमी एवं राज्य का नाम गौरवान्वित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी विकास चौधरी.

Rajasthan News: देश की पश्चिमी सरहद पर बसे जैसलमेर को शिक्षा, चिकित्सा के साथ-साथ खेलों में पिछड़ा माना जाता था. लेकिन पिछले एक दशक में खेल जगत में जैसलमेर अग्रणी रहा है. यहां के कई खिलाड़ी आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हाल ही में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी विकास चौधरी (Vikas Chaudhary) उर्फ मोती, 7वीं एशियन यूनिवर्सिटी पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप (7th Asian University Men's Basketball Championship) चाइनीज ताइपे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

2 से 7 सितंबर तक होगी प्रतियोगिता

जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी विकास चौधरी का अखिल भारतीय खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में दमखम दिखाने व ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय यूनिवर्सिटी टीम में चयन हुआ. भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 19 से 30 अगस्त तक उड़ीसा में आयोजित किया गया एवं 31 अगस्त को चाइनीज ताइपे के लिए भारतीय टीम रवाना हुई. 7वीं एशियन यूनिवर्सिटी पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप चाइनीज ताइपे में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें विकास चौधरी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisement

6 साल ट्रेनिंग के बाद कई पदक जीते

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे विकास 14 वर्ष की आयु से ही तैयारी कर रहे थे. जी हां, 2017-18 में 14 साल की उम्र में ही बास्केटबॉल अकादमी में प्रवेश लिया. 2022-23 तक 6 साल तक लगातार जैसलमेर अकादमी में रहकर ही प्रशिक्षण किया. इस दौरान विकास ने 14 साल आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक, खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक एवं दो बार स्कूली 19 वर्षीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया एवं जैसलमेर अकादमी को 10 बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अकादमी एवं राज्य का नाम गौरवान्वित किया.

Advertisement

अकादमी के सातवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बना बिश्नोई ने बताया कि जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी का यह सातवां अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी है. इससे पूर्व छह खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अकादमी के खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन होने पर अकादमी के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. अकादमी के खिलाड़ी के उपलब्धि के लिए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं कलेक्टर प्रतापसिंह ने अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई व विकास चौधरी को बधाई प्रेषित की.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दिवाली, छठ, न्यू ईयर पर आतिशबाजी के नियम बदले, जल्दी जान लें वरना विस्फोटक नियम के तहत होगी कार्रवाई