Miss World 2025 के मंच पर कोटा की नंदिनी का जलवा, दुनिया की 110 सुंदरियों को देंगी कड़ी टक्कर

​Nandini Gupta: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड के मंच पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. प्रतियोगिता के पहले ही दिन उन्होंने कॉस्ट्यूम राउंड में भारतीय संस्कृति को पेश कर सबको प्रभावित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nandini Gupta on the stage of Miss World

72nd Miss World: मिस वर्ल्ड 2025 का महाकुंभ शुरू हो चुका है. इस बार इसकी मेजबानी का जिम्मा भारत के पास है. जिसमें राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने मिस वर्ल्ड ( Miss World 2025) के मंच पर अपना जलवा बिखेरा.

राजस्थान की नंदिनी कर रही हैं भारत का प्रतिनिधित्व

72वीं मिस वर्ल्ड 2025 का आगाज 10 मई को हैदराबाद(Hyderabad) में हो चुका है. इसमें कोटा (kota) की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta)भारत (India) का प्रतिनिधित्व करती नजर आईं. जहां उन्होंने पहले ही दिन कॉस्ट्यूम राउंड में अपनी छाप छोड़कर सबका दिल जीत लिया.नंदिनी इस प्रतियोगिता में 110 देशों की सुंदरियों को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.

सोशल पर मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

मिस वर्ल्ड 2025 के मंच पर खुद को पेश करने के बाद नंदिनी ने इस इवेंट की तसवीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज रात, मुझे सच में समझ में आया कि ‘भारत की बेटी' होने का क्या मतलब है 🙏🇮🇳 इस रात को कभी न भूलने वाली बनाने के लिए @missworld का बहुत-बहुत आभार। ❤️

Advertisement

भारतीय परिधान में मंच पर बिखेरा जलवा

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज जीत चुकी नंदिनी नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए भारत की स्वर्णिम संस्कृति की कहानी बयां करती खूबसूरत पोशाक पहनकर आईं.जैसे ही सुंदरी हाथ में भारतीय ध्वज लेकर मंच पर आईं, हर कोई उन्हें देखता रह गया. उनके लुक को खास बनाने के लिए हर एक तत्व का खास ख्याल रखा गया था, जो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाता था.

कोटा की रहने वाली है नंदिनी गुप्ता 

नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा कैथून के भांडाहेड़ा की रहने वाली हैं. उनकी शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए मुंबई चली गईं, जहां उन्होंने लाला लाजपत राय कॉलेज से स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल करियर के लिए बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. स्कूल से लेकर कॉलेज तक वे कई प्रतियोगिताओं और इवेंट्स का हिस्सा रहीं. नंदिनी एक सफल मॉडल भी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 72nd Miss World: मिस वर्ल्ड 2025 में कोटा की नंदिनी गुप्ता बढ़ाएगी भारत का कद, विश्व की 120 सुंदरियों को देगी कड़ी टक्कर

Topics mentioned in this article