विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

72nd Miss World: मिस वर्ल्ड 2025 में कोटा की नंदिनी गुप्ता बढ़ाएगी भारत का कद, विश्व की 120 सुंदरियों को देगी कड़ी टक्कर

Miss World 2025: 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता इस साल भारत में होने जा रही है. जिसके लिए कोटा की नंदिनी गुप्ता को इस ग्लोबल पेंजेट में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.

72nd Miss World: मिस वर्ल्ड 2025 में कोटा की नंदिनी गुप्ता बढ़ाएगी भारत का कद, विश्व की 120 सुंदरियों को देगी कड़ी टक्कर
Femina Miss India World 2023 Nandini Gupta
Instagram (nandiniguptaa13)

Nandani Gupta: देश के साथ राजस्थान की शैक्षणिक नगरी कोटा के लिए भी यह गर्व की बात है. दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता यानी 72वां मिस वर्ल्ड 2025 ( Miss world) भारत में होने जा रहा है. इसके लिए देश के दक्षिणी राज्य  तेलंगाना का चुना गया है. जहां कोटा की नंदिनी गुप्ता दुनियाभर की 120 सुंदरियों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

कोटा की रहने वाली है नंदिनी गुप्ता 

नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा (Kota) कैथून के भांडाहेड़ा की रहने वाली हैं. उनकी शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए मुंबई चली गईं, जहां उन्होंने लाला लाजपत राय कॉलेज से स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल करियर के लिए बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. स्कूल से लेकर कॉलेज तक वे कई प्रतियोगिताओं और इवेंट्स का हिस्सा रहीं. नंदिनी एक सफल मॉडल भी हैं. उनका लक्ष्य हमेशा से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है.

दो साल से कर रही है मिस वर्ल्ड 2025 की तैयारी

नंदिनी गुप्ता वैश्विक मंच पर भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और आधुनिकता का प्रदर्शन करेंगी. नंदिनी ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड  2023 ( Femina Miss India World 2023) का उन्होंने खिताब जीता, इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और सुंदरता से जजों को काफी प्रभावित किया. जिसके बाद पिछले दो सालों से  Miss world 2025 के लिए कड़ी मेहनत से लगी हुई है. 

7 मई से 31 मई तक चलेगा मुकाबला

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता तेलंगाना में 31 मई को होगी. 2024 में 71वें मिस वर्ल्ड का आयोजन मुंबई के बांद्रा स्थित जियो सेंटर में हुआ था. इस साल ‘मिस वर्ल्ड 2025' ग्लोबल ब्यूटी पेजेंट में 120 देशों की सुंदरियां शामिल होने वाली हैं. 7 मई से 31 मई तक चलने वाले इस मुकाबले के फिनाले में मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा विनर को ताज पहनाएंगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सूर्य की पहली किरण से होता है 'हजारेश्वर महादेव' का अभिषेक, दुर्लभ क्षण देखने उमड़ती है भारी भीड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close