Rajasthan: उदयपुर की जादूगर सुहानी का दुनिया में डंका, मैजिक ओलंपिक जीतने वाली पहली महिला बनीं

जानी मानी मेंटलिस्ट, जादूगर और यूट्यूबर सुहानी शाह ने सात समंदर पार देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने 'जादू की दुनिया का ऑस्कर' कहे जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक में सर्वश्रेष्ठ जादूगर का खिताब जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
suhani shah

Suhani Shah: राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर की एक लड़की एक मेंटलिस्ट, जादूगर और यूट्यूबर के रूप में दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही है. उसकी सफलता का लोहा अब सात समंदर पार भी माना जा रहा है. हाल ही में, सुहानी शाह ने इटली में आयोजित 'जादू की दुनिया का ऑस्कर' कहे जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक में सर्वश्रेष्ठ जादूगर का खिताब जीता है. वह यह खिताब पाने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

बेस्ट मैजिक क्रिएटर अवार्ड के साथ रचा इतिहास

सुहानी शाह ने खिताब जीतकर जादूगरों और मेंटलिस्ट की दुनिया में इतिहास रच दिया है. जादूगर सुहानी शाह ने खुद इस खुशी को अपने सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने इसे पाने के बाद सभी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, "FISM, जिसे अक्सर 'जादू का ऑस्कर' कहा जाता है, बेस्ट मैजिक क्रिएटर का खिताब बहुत अच्छा है. मुझमें प्रतिभा देखकर हर क्लिक और ताली के लिए शुक्रिया. हमने कर दिखाया."

उदयपुर की रहने वाली है सुहानी शाह 

सुहानी शाह भारत की सबसे प्रसिद्ध जादूगरों और मेंटलिस्ट में से एक हैं. उनका जन्म उदयपुर के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने दूसरी कक्षा में ही स्कूल छोड़ दिया. फिर उन्होंने होम स्कूलिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने सात साल की उम्र में जादू के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया.

Advertisement

उन्होंने 2019 तक 5,000 से ज़्यादा लाइव परफॉर्मेंस दी हैं. उनका पहला स्टेज शो 22 अक्टूबर 1997 को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में हुआ था. उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा "जादूपरी" की उपाधि से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में, वह एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लेखिका और काउंसलर के रूप में कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा के लिए ऐसा जज़्बा, ट्रैक्टर से स्कूल जाती हैं नागौर की सीमा चौधरी; दूसरे बच्चों को भी ले जाती हैं साथ 

Advertisement
Topics mentioned in this article