RAS 2023 Topper Success Story: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को आरएएस 2023अंतिम (RAS-2023) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. टॉप 10 में नगौर के अंजनी कुमार ने अपनी जगह बनाई है. वर्तमान में वह लोकल फंड ऑडिट डिपार्मेंट अजमेर में AAO - 1 के पद पर कार्यरत हैं.
आरएएस परीक्षा 2023 में हासिल की 7वीं रैंक
अंजनी कुमार नगौर जिले के पदुकला क्षेत्र के टहल गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने आरएएस परीक्षा 2023 में 7वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में वह लोकल फंड ऑडिट डिपार्मेंट अजमेर में AAO - 1 के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता चतुर्भुज लखावत सामान्य किसान परिवार से है. अंजनी अपनी सफलता का सारा क्रेडिट अपने पिता को देते है.
पिता को दिया अपनी सफलता का सारा क्रेडिट
अंजनी कुमार का कहना है कि पिता के आदर्शों को मानकर ही वह सफल हुए हैं. उनके पिता के संस्कार और आदर्श उनकी सफलता में बड़ी प्रेरणा रहे हैं . उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने हमेशा हमे भाईयो को ईमानदारी और मेहनत से जीवन जीने की सीख दी. उसी रास्ते पर चलते हुए उन्होंने सफलता का ये मुकाम पाया है.
पूरे परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल
आरएएस अधिकारी अंजनी लखावत की माता राजकंवर घर की देखरेख करती हैं. परिवार में उनके बड़े भाई भी हैं, जो पीएनबी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत . अंजनी की इस शानदार उपलब्धि (आरएएस में 7वीं रैंक) के बाद, पूरे परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल है, और सभी सदस्य बेटे की सफलता को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RAS Result 2023: ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS अफसर, दिन-रात मेहनत कर लाया 10वीं रैंक
यह भी पढ़ें: RAS Result 2023: अजमेर के कुशल चौधरी टॉपर तो पुष्कर की अंकिता की 2nd रैंक, जानें और किस-किसने मारी बाजी