विज्ञापन

RAS Result 2023: ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS अफसर, दिन-रात मेहनत कर लाया 10वीं रैंक

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS-2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया है. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर के बेटे विकास सियाग ने 10वां स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

RAS Result 2023: ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS अफसर, दिन-रात मेहनत कर लाया 10वीं रैंक
विकास सियाग अपनी मां के साथ.

RAS 2023 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया. इस बार अजमेर के युवाओं ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया. वहीं बीकानेर में कोलायत के विकास सियाग ने 10वां स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया. विकास वर्तमान में शिक्षा विभाग में LDC के पद पर कार्यरत हैं.

पिता है एक ट्रक ड्राइवर

विकास का परिवार एक साधारण किसान परिवार से है. उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. विकास की मां गृहिणी हैं. उनके बड़े भाई शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, जबकि छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है. विकास की इस सफलता ने पूरे परिवार को खुशी से भर दिया.

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

विकास ने RAS 2023 में अपने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने 2021 में पहला प्रयास किया था, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा पास की, लेकिन मुख्य परीक्षा में सफलता नहीं मिली. इस बार पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी कर उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की.

27 महीने चली भर्ती प्रक्रिया

RAS 2023 के लिए कुल 972 पदों की भर्ती प्रक्रिया 27 महीने तक चली. इसका विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था. प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुई, जिसमें 6,96,969 में से 4,57,927 अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रारंभिक परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को आया, जिसमें 19,352 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए.

वहीं मुख्य परीक्षा 20-21 जुलाई 2024 को हुई, जिसमें 16,405 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसका परिणाम 2 जनवरी 2025 को घोषित हुआ. इसके बाद 21 अप्रैल से 14 अक्टूबर 2025 तक 2,188 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए. 

कटऑफ और विभागीय आवंटन 

आयोग ने परिणाम के साथ कटऑफ अंक भी जारी किए. चयनित अभ्यर्थियों की सूची अब कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जहां से विभागीय आवंटन शुरू होगा.

रिपोर्ट- त्रिभुवन 

यह भी पढ़ें- RAS Result 2023: पहली बार में 646वीं रैंक, अब टॉप 10 में बनाई जगह; हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close