
RPSC Result 2023: आरपीएससी ने बुधवार को RAS 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS Result 2023) में आठवीं रैंक हासिल की है. प्रदीप सहारण की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. प्रदीप सहारण ने बताया कि पहले प्रयास में 646वीं रैंक आने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
उन्होंने और मेहनत की और इस बार राजस्थान में आठवां स्थान हासिल किया. प्रदीप की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. प्रदीप सहारण ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है, जबकि स्कूली शिक्षा हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित गुरु हरकिशन स्कूल से की.

RAS 2023 के रिजल्ट में 8वीं रैंक
वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और सिविल सेवा में जाने का सपना हमेशा से देखा था. RAS 2023 के फाइनल रिजल्ट में 8वीं रैंक लाने वाले प्रदीप के पिता रणजीत सहारण हनुमानगढ़ एसपी ऑफिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनका परिवार कई सालों से हनुमानगढ़ में ही रह रहा है, जबकि उनका मूल गांव रावतसर उपखंड के सरदारपुरा खालसा है.
प्रदीप के छोटे भाई दिनेश सहारण का चयन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (विदेश मंत्रालय) में पर्सनल सेक्रेटरी (PS) के पद पर हो चुका है. परिवार में इस सफलता से खुशी का माहौल है.
यह भी पढे़ं-
RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 3 में अजमेर का दबदबा; जानें टॉपर का नाम
जैसलमेर बस हादसे में ACB की एंट्री, सामने आए कई फर्जीवाड़े; DTO-RTO ऑफिस के अधिकारी पर गिरी गाज