विज्ञापन

RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 3 में अजमेर का दबदबा; जानें टॉपर का नाम

RAS Result 2023: इस आरएएस भर्ती की पूरी प्रक्रिया 27 महीनों तक चली, जिसका 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी हुआ और 20 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आया. इसके बाद 2 जनवरी 2025 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था. 

RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 3 में अजमेर का दबदबा; जानें टॉपर का नाम
RAS Result 2023: RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी

RAS Result 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार आरएएस परीक्षा (RAS 2023) में टॉप तीन में अजमेर के लोगों ने जगह बनाई है. अजमेर के कुशल चौधरी ने RAS रिजल्ट 2023 में टॉप किया (RAS 2023 Topper Kushal Choudhary) है, जबकि अजमेर की अंकिता पराशर ने दूसरे नंबर पर और परमेश्वर चौधरी की तीसरी रैंक आई है. 

RAS के 972 पदों के लिए भर्ती

बता दें कि मंगलवार को RAS के कुल 972 पदों भर्ती के लिए सात चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए गए. अब आयोग ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी सार्वजनिक कर दिए हैं. चयनित उम्मीदवारों की सूची अब कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद विभागीय आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.

यह भर्ती प्रक्रिया पूरे 27 महीनों तक चली, जिसका 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी हुआ और प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था. इसमें आवेदित 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. इसके बाद 20 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आया, जिसमें 19 हजार 352 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.

2188 अभ्यर्थियों का हुआ इंटरव्यू

इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा 20 से 21 जुलाई 2024 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 16 हजार 405 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. इसके बाद राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 समेत कुल 972 पदों के लिए 2188 अभ्यर्थियों के इटरव्यू का आयोजन 21 अप्रैल 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक चरणबद्ध रूप से किया गया. 

अब बुधवार घोषित परिणाम में 2166 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में सम्मिलित किया गया है. परिणाम संबधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

RAS 2023 के टॉप 10 कैंडिडेट

  • कुशल चौधरी – अजमेर
  • अंकिता पराशर – अजमेर
  • परमेश्वर चौधरी – अजमेर
  • रंजन कुमार शर्मा – झुंझुनूं
  • विक्रम सिंह खिरिया – नागौर
  • राशि कुमावत – जयपुर
  • अंजनी कुमार – नागौर
  • प्रदीप सहारण – हनुमानगढ़
  • कमल चौधरी – नागौर
  • विकास सियाग – बीकानेर

आयोग ने कहा कि यह परिणाम युवाओं के परिश्रम और राज्य प्रशासन की नई ऊर्जा का प्रतीक है. चयनित 972 उम्मीदवार अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य पदों पर नियुक्त होंगे. आयोग ने पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया पर बल देते हुए कहा कि राज्य की नौकरशाही में यह नई पीढ़ी शासन की दिशा और गति दोनों को और मजबूत करेगी.

यह भी पढे़ं- 

RAS Transfer: करोड़ों के रिश्वत कांड में गिरफ्तार RAS अफसर को मिली पोस्टिंग, मोहन दान रत्नू बने सीएम भजनलाल के OSD

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close