RPSC RAS Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती-2023 की चयन प्रक्रिया में प्रोविजनल रखे गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा कराने का अंतिम अवसर प्रदान किया है. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा-2023 के साक्षात्कार चरण में 78 अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में प्रोविजनल घोषित किया गया था. इन सभी अभ्यर्थियों की विस्तृत सूची, वांछित दस्तावेजों के विवरण और प्रोविजनल रहने के कारणों सहित आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह मौका अंतिम है और सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज पूरे करने होंगे.
आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार पात्रता जांच के दौरान कई अभ्यर्थी आवश्यक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए थे. साक्षात्कार के समय भी इन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिए गए थे, साथ ही बाद में स्मरण पत्र के माध्यम से पर्याप्त अवसर भी उपलब्ध कराया गया. इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं. अब आयोग ने निर्देश दिया है कि सूची में शामिल सभी 78 अभ्यर्थी 11 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे तक आयोग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेज तथा स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जमा कराएं. अभ्यर्थियों को इस संबंध में एसएमएस के माध्यम से भी सूचना भेजी जा चुकी है.
समय पर दस्तावेज नहीं देने पर पात्रता रद्द
आयोग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की पात्रता स्वत रद्द मानी जाएगी और उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा. इस स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा 11 दिसंबर के बाद किसी भी प्रकार का पत्राचार या स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समयसीमा को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दस्तावेज व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करें, जिससे चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए.
यह भी पढ़ेंः पीएमश्री स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने महिला टीचर से की छेड़छाड़, भड़के ग्रामीण, घेराव कर किया हंगामा