NEET Result 2025: नीट परीक्षा में ये राज्य रहे टॉप 10, जानें राजस्थान किस नंबर पर रहा

नीट परीक्षा में हनुमानगढ़ के महेश कुमार पूरे भारत में पहले नंबर पर आए. राजस्थान के कुल 14 छात्र टॉप 100 की लिस्ट में शामिल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीट परीक्षा में 22 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए थे (IANS)
IANS

NEET UG EXAM RESULT: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम 14 जून को जारी कर दिए गए. पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा में राजस्थान के कोटा और सीकर शहर की बड़ी चर्चा रही. सीकर में पढ़ाई करनेवाले हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने देश में पहला रैंक (1) हासिल किया. वहीं कोटा में कोचिंग करनेवाले 3 छात्र टॉप 10 में रहे. मृणाल झा चौथे (4), केशव मित्तल सातवें (7) और भव्य चिराग झा आठवें (8) स्थान पर रहे. वहीं कोटा में पढ़ीं आशी सिंह महिलाओं की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. कोटा से कुल 39 छात्रों की टॉप 100 में रैंकिंग आई.

नीट यूजी परीक्षा में 22 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 22,09,318 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें से 12,39,531 छात्रों ने क्वालिफ़ाई किया.

सबसे आगे रहा यूपी

राज्यों के हिसाब से सबसे आगे उत्तर प्रदेश रहा. यूपी से 1 लाख 70 हज़ार छात्रों ने नीट परीक्षा पास की. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जहां से 1.25 लाख परीक्षार्थियों ने क्वालिफ़ाई किया. महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने पूरे देश में तीसरा स्थान (3) पाया.

हनुमानगढ़ के ऑल इंडिया टॉपर महेश कुमार

नंबर 3 पर राजस्थान

राजस्थान से कुल 1.19 लाख परीक्षार्थियों ने नीट परीक्षा पास की. महेश कुमार ऑल इंडिया टॉपर रहे. नीट यूजी के टॉप-100 में राजस्थान के कुल 14 परीक्षार्थी के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

चौथे नंबर पर कर्नाटक रहा जहां से 83,582 छात्र सफल रहे. बिहार से 80,954 छात्रों ने क्वालिफ़ाई किया और बिहार पांचवें नंबर पर रहा.

तमिलनाडु छठे नंबर पर रहा जहां से 76,181 परीक्षार्थी कामयाब रहे. 

मध्य प्रदेश से 60,346 छात्र सफल रहे और वह सातवें नंबर पर रहा. एमपी से उत्कर्ष अवधिया पूरे देश में दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

पश्चिम बंगाल आठवें नंबर पर रहा जहां से 59,018 छात्र कामयाब रहे. तेलंगाना का स्थान नौवां रहा और वहां से 41,584 छात्र सफल हुए. दसवें नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली के परीक्षार्थी रहे जहाँ से 40,331 छात्र सफल रहे. हालांकि दिल्ली के कुल तीन परीक्षार्थी टॉप 10 में रहे.

ये भी पढ़ें-: NEET UG Result 2025: टॉप-100 में शामिल राजस्थान के कुल कैंडिडेट्स के नाम, देखें रैंक और परसेंटाइल

Advertisement

Topics mentioned in this article