Wrestler Maya Mali: राजस्थान के एक किसान परिवार की बेटी माया माली ने अपने मेहनत और लगन का परिचय देते हुए इतिहास रच दिया है. माया के पिता खेती करते है और माँ सब्जी बेचने का काम करती है. मां-बाप का सपना था बेटी देश और प्रदेश के लिए मेडल जीते. बेटी ने भी राष्ट्रीय स्तर के फेडरेशन कप रेसलिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर माता-पिता की सपनों को साकार किया. कुश्ती के प्रतिष्ठित नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतकर भीलवाड़ा लौटने पर कपड़ा नगरी की बेटी माया माली का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की पुराने शहर माणिक्य नगर, माली खेड़ा की तंग गलियों में रहने वाले छोटू माली ने अपनी सभी बेटियों को पहलवानी करवाने का संकल्प लिया. बेटियों से नेशनल टूर्नामेंट में मेडल की जितने का सपना संजोया. बेटी ने भी छोटू माली के सपने को साकार करने के लिए जमकर पसीना बहाया और करीब एक दर्जन से अधिक नेशनल मेडल माता-पिता की झोली मिलकर डालें. माया भीलवाड़ा में केसरी नन्दन व्यायामशाला में कुश्ती का अभ्यास करती है.
राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में जीता कांस्य पदक
ऐसा ही एक टूर्नामेंट गत दिनों राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में 24 से 26 अप्रैल तक हुआ. फेडरेशन कप टूर्नामेंट में देश भर की अकादमियों और प्रदेशों से बेस्ट महिला पहलवानों ने शिरकत की थी. 68 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली माया माली वर्तमान में भीलवाड़ा एमएलवी कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है. केसरी नंदन व्यायाम शाला भीलवाड़ा पहुंचने पर पहलवानों ने माया माली का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया.
अब तक यह जीत चुकी हैं ये मेडल
प्रथम अंडर 15 अप रजत पदक, कोटा अंडर 15 में दूसरा कांस्य पदक, नेशनल अंडर 17 बेल्लारी (कर्नाटक) में कांस्य पदक, ट्रेडिशन कप रोहतक गोल्ड मेडल, अंडर 17 में रांची झारखंड में कांस्य पदक, अंडर 19 में पटना को कांस्य पदक, अंडर 19 स्कूल गेम दिल्ली स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चंडीगढ़ कांस्य पदक, वरिष्ठ नागरिक कप काशी में कांस्य पदक अंडर 19 में पटना को कांस्य पदक हासिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Pride Of Rajasthan: कौन हैं हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव, 3 मई को संयुक्त राष्ट्र को करेंगी संबोधित