जयपुर रेंज में 48 घंटे में 1024 अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस का शक्ति प्रदर्शन

पुलिस ने 1750 अधिकारियों और जवानों की कुल 425 टीमें गठित कीं, जिन्होंने जयपुर संभाग के 1120 स्थानों पर एक साथ दबिश दी. जिसमें वारंटी, ईनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट के आदतन अपराधी और सामान्य अपराधों में वांछित चल रहे कुल 1024 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जयपुर रेंज पुलिस ने 8 और 9 दिसंबर 2025 को एरिया डोमिनेशन के तहत दो दिवसीय सघन अभियान चलाया. पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एचजीआर सुहासा के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में हार्डकोर अपराधियों, गैंगस्टर्स, और जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों पर फोकस किया गया. आईजी सुहासा ने बताया कि इस वृहद कार्रवाई में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को शामिल किया गया था. पुलिस ने 1750 अधिकारियों और जवानों की कुल 425 टीमें गठित कीं, जिन्होंने जयपुर संभाग के 1120 स्थानों पर एक साथ दबिश दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी वांछित अपराधी बच न सके.

पुलिस की सफल रनणीती से दो दिनों के भीतर, सभी जिलों से स्थाई वारंटी, ईनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट के आदतन अपराधी और सामान्य अपराधों में वांछित चल रहे कुल 1024 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें अकेले 454 व्यक्तियों को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया गया, जो पुलिस की सक्रिय उपस्थिति को दर्शाता है.

21 इनामी-हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार 

जिला अलवर ने इस अभियान में सर्वाधिक अपराधी पकड़े. यहां कुल 221 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 ईनामी अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल थे. इसके बाद, जयपुर ग्रामीण जिले में 10,000 रुपये के इनामी अपराधी शंकर लाल उर्फ राजेन्द्र बावरिया समेत 8 ईनामी अपराधी और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हुए, जो रेंज में किसी भी जिले से सबसे अधिक है.

जिला सीकर ने कुल 165 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया, जिसमें 10,000 रुपये का ईनामी अपराधी गजराज भवरिया भी शामिल था. इसी तरह जिला झुंझुनू में 10,000 रुपये के ईनामी अपराधी विक्रम सिंह उर्फ सोनू राजपूत समेत 03 ईनामी/हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया गया, जिसकी कुल गिरफ्तारी संख्या 147 रही.

Advertisement

जिला भिवाड़ी से कुल 47 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 5,000 रुपये के ईनामी अपराधी मुबारिक सहित 02 ईनामी/हिस्ट्रीशीटर शामिल थे. दौसा (112), खैरथल-तिजारा (113) और कोटपूतली-बहरोड़ (90) में भी बड़ी संख्या में अपराधी पकड़े गए.

जघन्य अपराधों में वांछित आरोपी 

ईनामी अपराधियों के अलावा जघन्य और सामान्य अपराधों में वांछित कुल 115 आरोपियों को भी पकड़ा गया. अलवर ने सर्वाधिक 35 अपराधियों को पकड़ा, जबकि सीकर (30) और झुंझुनू (25) ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया.

Advertisement

आईजी सुहासा ने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध साधनों से अर्जित अपराधियों की संपत्ति पर 107 बीएनएसएस के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस का लक्ष्य अपराधियों को न केवल सलाखों के पीछे भेजना है, बल्कि उनके आर्थिक आधार को भी ध्वस्त करना है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: पति से था विवाद, मां ने अपने 4 साल के बच्चे को बेचा, महिला और दलाल गिरफ्तार

Advertisement