Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मां ने अपने 4 साल के बेटे को बेच दिया. जानकारी के अनुसार, तीन बच्चों में एक बच्चे को गोद देने के नाम पर विनोद नाम के व्यक्ति को बेचा था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दलाल राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बच्चे की मां हेमलता और दलाल के पिता प्रमोद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
पति-पत्नी के बीच लंबे समय से था विवाद
जानकारी के मुताबिक, कोटा के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में हेमलता का अपने पति से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. पति ने बच्चों को अपने पास रखने के लिए पारिवारिक न्यायालय में केस भी दायर कर रखा था. इसी विवाद के बीच हेमलता ने अपने तीन बच्चों में से एक बेटे को बेचने की योजना बनाई. उसने दलाल राहुल और उसके पिता प्रमोद से संपर्क किया.
बच्चे के दादा रामकिशन जागरवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में मां हेमलता, दलाल राहुल अग्रवाल और उसके पिता प्रमोद अग्रवाल के खिलाफ 4 साल के मासूम को सवा लाख रुपए में बेचने का आरोप लगाया था. पुलिस की जांच में बच्चे को बेचने के प्रमाण मिले.
बच्चे बेचने का दलाल राहुल अग्रवाल गिरफ्तार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मां हेमलता और दलाल के पिता प्रमोद अग्रवाल को पहले गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस ने बच्चे को बेचने के मामले में दलाल राहुल अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ बच्चे की बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क की संभावना भी जांच के दायरे में है.
यह भी पढ़ें-
जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दो शवों की अदला-बदली... परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार
हैलो मैं मुख्यमंत्री बोल रहा हूं... युवक के पास आया सरप्राइज कॉल; जिला प्रशासन में मचा हड़कंप