राजस्थान में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रात 12 बजे से बंद, कर्मचारी यूनियन ने किया बहिष्कार का ऐलान

प्रदेश में वर्तमान में 1094 वाहन (108) और 600 वाहन (104) एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित हैं. इनकी कंट्रोलिंग मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पास है और ये सेवाएं आम जनता के लिए निशुल्क हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रविवार रात 12 बजे से बंद हो जाएंगी.

108 and 104 ambulances boycott:  राजस्थान में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रविवार रात 12 बजे से बंद हो जाएंगी. नए टेंडर में वेतन में कटौती और काम के घंटे 12 घंटे तय किए जाने के विरोध में मौजूदा कर्मचारियों की यूनियन ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.

राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (NHM) से टेंडर में वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी और काम के घंटे 8 घंटे करने की मांग की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए 28 दिसंबर रात 12 बजे से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा.

प्रदेश में वर्तमान में 1094 वाहन (108) और 600 वाहन (104) एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित हैं. इनकी कंट्रोलिंग मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पास है और ये सेवाएं आम जनता के लिए निशुल्क हैं. इन वाहनों के संचालन से लगभग 3 हजार कर्मचारी जुड़े हुए हैं.

यह हैं प्रमुख मांगें ? 

मौजूदा कर्मचारियों को कंपनी द्वारा 12,730 रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है. यूनियन ने वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी, हर साल 10 फीसदी की वृद्धि और काम के घंटे 8 घंटे करने की मांग टेंडर में शामिल करने की जोरदार मांग की है. इस बंद के बाद प्रदेश में एम्बुलेंस सेवाओं पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है और आपातकालीन स्थिति में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- योग्यता जांचे बिना फॉर्म भरने पर RPSC सख्त, राजस्थान में ई-मित्र संचालकों पर होगी कार्रवाई

            बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर अजमेर दरगाह से कड़ी निंदा, उर्स के समापन पर दिया शांति का सन्देश