दहेज में मिले 11 लाख रुपए, दो प्लॉट और कार लौटाई, CRPF जवान ने मात्र 1 रुपये लेकर की शादी

Dowry Free Society: दहेज में मिले 11 लाख रुपये, जमीन के दो प्लॉट और कार को लौटाते हुए सीआरपीएफ जवान ने मात्र एक रुपये लेकर शादी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dowry Free Society: मकर संक्राति के साथ खरमास समाप्त होने के बाद शादी का सीजन फिर से शुरू हो चुका है. शुभ लग्न में शादियां हो रही हैं. भारत की शादी में दहेज एक बहुत बड़ा अभिशाप है. कई परिवार दहेज के कारण बर्बाद हो जाते हैं. कानूनी नजरिए से दहेज लेना और देना दोनों अपराध हैं. लेकिन सामाजिक स्टेटस के नाम पर अब भी जमकर दहेज लिया-दिया जा रहा है. इस बीच राजस्थान के सीकर जिले से दहेजलोभी समाज को एक बड़ा संदेश दिया गया है. यहां दहेज में मिले 11 लाख रुपये कैश, जमीन के दो प्लॉट और कार लौटाते हुए सीआरपीएफ के एक जवान ने मात्र एक रुपये लेकर शादी की है. 

'बेटी ही सबसे बड़ा धन, दहेज की जरूरत नहीं'

मिली जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के फतेहपुर के खोटिया गांव में समाज को बड़ा संदेश देते हुए सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर मुकेश सिंह शेखावत ने शादी में मिले दहेज को ठुकराते हुए सिर्फ एक रुपये में शादी की रस्म पूरी कर समाज में अनूठी मिशाल पेश की है. उसने ससुराल पक्ष से कहा कि सबसे बड़ा धन बेटी का ही है जो अपना घर छोड़कर अगले घर की बहू बनती है. 

Advertisement

शादी में वधु पक्ष द्वारा दिया गया दहेज.

जयपुर से बारात लेकर पहुंचे थे सीकर

राजपूत समाज में हुई इस शादी ने समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. दरअसल, मंगलवार रात बजरंग सिंह शेखावत के पौत्र मुकेश सिंह जयपुर बरात लेकर पहुंचे थे. जहां उनका विवाह शैतान सिंह जोधा (डाबङी) नागौर हाल निवासी जयपुर की पुत्री प्रमोद कंवर के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ. 

Advertisement

शादी में दूल्हे के हाथ पर जमीन के पेपर, जिसे उन्होंने लौटा दिया.

11 लाख रुपये, 2 प्लॉट और गाड़ी लौटा गए

विवाह में टीके में दुल्हन पक्ष की ओर से 11 लाख रुपये, 2 प्लॉट व गाड़ी दिए गए. जिसे दूल्हे तथा उनके स्वजन ने दहेज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए बड़ी ही विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को वापस लौटा दिया. साथ ही दहेज में मात्र नारियल और एक रुपया लेकर समाज के समक्ष एक अनूठी मिसाल पेश की. दूल्हे ने बिना दहेज की शादी कर स्वजन सहित गांव का नाम रोशन करने का कार्य किया है.

Advertisement

दूल्हे ने कहा- दहेज को खत्म करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा

दूल्हे मुकेश सिंह का कहना है कि समाज में फैली इस कुरीति को दूर करने के लिए युवाओं को स्वयं ही आगे आना होगा. सादगी से संपन्न हुए इस विवाह समारोह में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे अतिथियों ने दूल्हे की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें - राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में आया नया मोड़, वीडियो ने पलट दी पूरी कहानी