विज्ञापन

राजस्थान के 11 RAS अफसर IAS में हुए प्रमोट, गहलोत के OSD देवाराम और पायलट के SA रहे आकाश भी शामिल

RAS Promoted to IAS: राजस्थान के 11 आरएएस अधिकारियों का आईएएस में प्रमोशन किया गया है. केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है.

राजस्थान के  11 RAS अफसर IAS में हुए प्रमोट, गहलोत के OSD देवाराम और पायलट के SA रहे आकाश भी शामिल
RAS Promoted to IAS: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम सैनी और पायलट के एसए रहे आकाश तोमर.

RAS Promoted to IAS: मंगलवार को राजस्थान में 11 RAS अधिकारी प्रमोट किए गए. ये सभी आरएएस अधिकारी अब आईएएस अधिकारी बन गए. प्रमोट हुए अधिकारियों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी और सचिन पायलट के स्पेशल असिस्टेंट (SA) रहे आकाश तोमर भी शामिल हैं. केंद्र सरकार की ओर से इन अधिकारियों का प्रमोशन लेटर जारी किया गया है.  केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इन्हें प्रमोट किया है. 

RAS से IAS बने अफसरों में शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा , हिम्मत सिंह बारहठ, पुरुषोत्तम शर्मा , देवाराम सैनी और अजय असवाल शामिल हैं. ये  सभी 11 अफसर 1997 बैच के RAS हैं.

देवाराम सैनी गहलोत के OSD रह चुके हैं

पदोन्नत हुए अफसरों में देवाराम सैनी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रह चुके हैं. शाहीन अली और अजय असवाल गहलोत राज में CMO में संयुक्त सचिव रह चुके हैं. पुरुषोत्तम शर्मा गहलोत सरकार के समय दो साल DPR रह चुके हैं.

आकाश तोमर पायलट के स्पेशल असिस्टेंट थे

वहीं आकाश तोमर पहले सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके स्पेशल असिस्टेंट रहे थे. इसके बाद पूर्व परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के स्पेशल असिस्टेंट भी रहे थे. आकाश तोमर अभी अजमेर के एडिशनल डिविजनल कमिश्नर हैं.

RAS से IAS में प्रमोट हुए अधिकारियों की लिस्ट.

RAS से IAS में प्रमोट हुए अधिकारियों की लिस्ट.

सीकर के एडिशनल डिविजनल कमिश्नर पुरुषोत्तम शर्मा भी प्रमोट

इसके अलावा प्रमोट हुए अन्य अधिकारियों में पुरुषोत्तम शर्मा अभी सीकर में एडिशनल डिविजनल कमिश्नर हैं. शाहीन अली खान अभी HCM, RIPA जयपुर में अतिरिक्त निदेशक हैं. इससे पहले वो गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए CMO में संयुक्त सचिव रह चुके हैं.

अजय असवाल कॉलेज शिक्षा विभाग में एडिशनल कमिश्नर हैं. असवाल 2022 से 2024 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय CMO के संयुक्त सचिव रह चुके हैं.

अरुण कुनार आबकारी विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर

अरुण कुमार हसीजा अभी आबकारी विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर हैं. जबकि मनीष गोयल अभी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं. बात मातादीन मीणा की करें तो मीणा अभी ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर में निदेशक हैं. मीणा गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते हुए स्पेशल असिस्टेंट रहे थे. 

हिम्मत सिंह बारहट महात्मा गांधी दिव्यांग यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार

कमल राम मीणा पीडब्ल्यूडी में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. जबकि केसर लाल मीणा अभी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं. हिम्मत सिंह बारहट अभी महात्मा गांधी दिव्यांग यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार हैं . पहले वो चित्तौड़गढ़ यूआईटी के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में 11 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए IAS, देखें List

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
राजस्थान के  11 RAS अफसर IAS में हुए प्रमोट, गहलोत के OSD देवाराम और पायलट के SA रहे आकाश भी शामिल
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close