
RAS Promotion List: राजस्थान में प्रमोशन का इंतजार कर रहे शीर्ष अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में 11 आरएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के रूप में काम कर रहे इन सभी 11 अफसरों को अब पदोन्नत कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बनाया गया है. प्रमोट हुए अधाकरियों की लिस्ट भी सामने आ गई है. जिसमें शाहीन अली, आकाश तोमर, अरुण कुमार सहित अन्य नाम शामिल हैं.
इन 11 RAS अधिकारियों को प्रमोट कर बनाया गया IAS
- शाहीन अली
- आकाश तोमर
- अरुण कुमार
- मनीष गोयल
- मातादीन मीणा
- कमलराम मीणा
- केसरलाल मीणा
- हिम्मत सिंह बारहठ
- पुरुषोत्तम शर्मा
- देवाराम सैनी
- अजय असवाल
गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी भी हुए प्रमोट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएएस से आईएएस में प्रमोट हुए इन अधिकारियों में से देवाराम सैनी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके हैं. शाहीन अली और अजय असवाल गहलोत राज में सीएमओ में संयुक्त सचिव रह चुके हैं. पुरुषोत्तम शर्मा गहलोत सरकार के समय दो साल डीपीआर रह चुके हैं.

11 RAS अधिकारियों के प्रमोशन की चिट्ठी.
यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में ACB का एक्शन, 80 हजार रुपए घूस लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, गिरदावर फरार