विज्ञापन

राजस्थान में 11 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए IAS, देखें List

RAS Promotion List: राजस्थान में 11 आरएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इन सभी को राजस्थान प्रशासनिक सेवा से प्रमोट कर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनाया गया है.

राजस्थान में 11 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए IAS, देखें List
प्रतीकात्मक तस्वीर.

RAS Promotion List: राजस्थान में प्रमोशन का इंतजार कर रहे शीर्ष अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में 11 आरएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के रूप में काम कर रहे इन सभी 11 अफसरों को अब पदोन्नत कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बनाया गया है. प्रमोट हुए अधाकरियों की लिस्ट भी सामने आ गई है. जिसमें शाहीन अली, आकाश तोमर, अरुण कुमार सहित अन्य नाम शामिल हैं. 

इन 11 RAS अधिकारियों को प्रमोट कर बनाया गया IAS

  1. शाहीन अली
  2. आकाश तोमर
  3. अरुण कुमार
  4. मनीष गोयल
  5. मातादीन मीणा
  6. कमलराम मीणा
  7. केसरलाल मीणा
  8. हिम्मत सिंह बारहठ
  9. पुरुषोत्तम शर्मा
  10. देवाराम सैनी
  11. अजय असवाल


गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी भी हुए प्रमोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएएस से आईएएस में प्रमोट हुए इन अधिकारियों में से देवाराम सैनी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके हैं. शाहीन अली और अजय असवाल गहलोत राज में सीएमओ में संयुक्त सचिव रह चुके हैं. पुरुषोत्तम शर्मा गहलोत सरकार के समय दो साल डीपीआर रह चुके हैं.

11 RAS अधिकारियों के प्रमोशन की चिट्ठी.

11 RAS अधिकारियों के प्रमोशन की चिट्ठी.

यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में ACB का एक्शन, 80 हजार रुपए घूस लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, गिरदावर फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Monsoon In Rajasthan: राजस्थान में अभी और ठहरेगा मानसून, IMD ने जारी किया पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट  
राजस्थान में 11 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए IAS, देखें List
fire suddenly broke out at night roadways bus workshop in Baran district, in which an ITI trainee got injured by the fire
Next Article
Rajasthan: बारां के रोडवेज वर्कशॉप में लगी भयानक आग, धू-धू कर जली बस ; एक कर्मचारी झुलसा  
Close