Rajasthan Heat Wave Death: राजस्थान में हीटवेव के कारण 12 लोगों की मौत की पुष्टि, मंत्री ने किया राहत पैकेज का ऐलान

Death Due To Heat Wave In Rajasthan 2024: राजस्थान में भीषण गर्मी के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान सरकार के मंत्री ने खुद इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए मृतकों के परिजनों को राहत पैकेज देने का भी ऐलान किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) से हुई मौतों की राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में हीट स्ट्रोक से 12 लोगों की मौत हुई है. मंत्री ने इन सभी लोगों के परिजनों को राहत पैकेज (Relief Package) देने का ऐलान किया है.

'ये प्राकृतिक आपदा है'

मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'प्रदेश में गर्मी तेज है. इससे राजस्थान में 12 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेशवासियों को आपदा विभाग ने सावधान रहने के निर्देश दे दिए हैं. ये प्राकृतिक आपदा है. मई महीने में इतना टेंपरेचर होता नहीं है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग बड़ा कारण है. विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने के निर्देश हैं. गाइडलाइंस जारी की गई हैं. लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. कोई असवाधानी बरतेगा तो गर्मी का शिकार होगा.'

जयपुर में चल रही बड़ी बैठक

वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में हीट वेव से होने वाली मौतों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी उच्च अधिकारी शामिल हुए हैं. इस बैठक में गर्मी के मौसम से निपटने के लिए स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन को साथ मिलकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, मौसमी बीमारियों के लिए अस्पतालों में जरूरी इंतजाम करने के अलावा लोगों के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी करने के लिए भी कहा गया है.

Advertisement

अगले तीन दिन और बढ़ेगा पारा

बताते चलें कि 24 घंटे पहले गर्मी की वजह से मौत का आंकड़ा 9 पर था. इन सभी की मौत बाड़मेर, बालोतरा, जालौर और भीलवाड़ा में हुई थी. यह खबर तब आई है जब राजस्थान का बाड़मेर शहर इस सप्ताह गुरुवार को रिकॉर्ड 48.8 C (119.84 F) के साथ तापमान चार्ट में शीर्ष पर रहा. मौसम अधिकारियों ने राज्य के कई हिस्सों में हीटवेव से लेकर भीषण हीटवेव तक की स्थिति की चेतावनी दी है. आईएमडी ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:- प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी से राजस्थान में गरमाई सियासत, अशोक गहलोत बोले- 'जिस भाषा में...'