Rajasthan: 12 साल का इंतज़ार हुआ खत्म, जाम्बुडी के 5 गांवों में मिटेगा अंधेरा, मिलेगा नया GSS

Rajasthan News: 12 सालों से वन विभाग की मंजूरी का इंतज़ार बिजली विभाग को हिल स्टेशन माउंट आबू और अनादरा के बीच बहुप्रतीक्षित डबल सर्किट बिजली लाइन बिछाने को मंजूरी मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Mount Abu News: राजस्थान के सिरोही जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू और अनादरा के बीच बहुप्रतीक्षित डबल सर्किट बिजली लाइन को आखिरकार वन विभाग से मंज़ूरी मिल गई है. इस परियोजना के लिए बिजली विभाग को पिछले 12 सालों से वन विभाग की मंजूरी का इंतज़ार करना पड़ा, जिससे अब इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद जगी है.

 अनादरा से माउंट आबू के बीच बनेगी लाइन

कुल साढ़े पांच किलोमीटर लंबी यह डबल सर्किट लाइन अनादरा से माउंट आबू के मध्य बनाई जाएगी. इस लाइन के बनने से माउंट आबू में बिजली का भार काफी कम होगा, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी.

जाम्बुडी में स्थापित होगा नया जीएसएस

इस पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्र जाम्बुडी में एक नया जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) भी स्थापित किया जाएगा. इस नए जीएसएस के बनने से दानाबोर, पाबा बोसा, मीन तलेटी, जाम्बुडी समेत अन्य दूरदराज के गांवों में भी बिजली पहुंचेगी. राजस्थान सरकार के इस प्रयास से वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे इन ग्रामीण क्षेत्रों को अब निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा.

 पांच करोड़ रुपये का होगा व्यय

इस पूरी परियोजना को पूरा करने में लगभग पांच करोड़ रुपये का व्यय होगा. यह पहल न केवल माउंट आबू की बिजली संबंधी ज़रूरतों को पूरा करेगी, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास को गति प्रदान करेगी, जिससे स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon: मानसून की एंट्री के बाद पश्चिमी राजस्‍थान में बार‍िश का इंतजार खत्‍म, इन जिलों में IMD का रेड अलर्ट

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बेटी से जुदाई के चंद घंटों बाद ही थम गई रणथंभौर की रानी एरोहेड की सांसें, जानें कैसे तीन पीढ़ियों से यहां चल रहा बाघिन का राज

Advertisement
Topics mentioned in this article