13 IPS Transferred In Rajasthan: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सरकार की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक जयपुर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा को एसीबी के नए डीजी बनाए गए हैं. जबकि जयपुर पुलिस मुख्यालय में तैनात आईजी (कानून-व्यवस्था) को जयपुर आईजी (मुख्यमंत्री सुरक्षा एव मुख्यमंत्री सतर्कता) बनाया गया है. जयपुर में तैनात उप पुलिस महानिरीक्षक ( राज्य आपदा प्रतिसाद) ओम प्रकाश II को पाली पुलिस महानिरीक्षक ( पाली रेंज) बनाया गया है.
अधिसूचना के मुताबिक अनिल कुमार टोंक को जयपुर का नए आईजी बनाए गए हैं. पाली पुलिस महानिरीक्षक एच. जी राघवेंद्र सुहासा का तबादला करके उन्हें जयपुर में पुलिस महानिरीक्षक (लॉ एंड आर्डर) बनाया गया है. वहीं, जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (इंटलीजेंस) हिंगलाजदान को जयपर पुलिस महानिरीक्षक (नियम) बनाया गया है.
जयपुर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ को कोटा का नया पुलिस महानिरीक्षक (कोटा रेंज) बनाया गया है. प्रसन्न कुमार खमेसरा को जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) बनाया गया है. जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (आर ए सी) विकास कुमार का तबादला जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) किया गया है. वहीं, जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक जयनारयण (जोधपुर रेंज) को जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (इंटलीजेंस) बनाया गया है.
उप पुलिस महानिरीक्षक (एटीएस) अंशमान भोमिया को पदोन्नति कर जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (एटीएस) बनाया गया है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात और प्रशासन) राहुल प्रकाश को भरतपुर पुलिस निरीक्षक ( भरतपुर रेंज) बनाया गया है. जबकि जयपुर उप पुलिस महानिरीक्षक (भर्ती और पदोन्नित बोर्ड) अनिल कुमार टोंक को जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-ERCP मुद्दे के बाद अब माही बांध प्रोजेक्ट पर होगी भजनलाल सरकार की परीक्षा