Rain In Jaipur: डूंगरपुर जिले में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है . पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर जिले में करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है .सबसे ज्यादा धंबोला में साढ़े 5 इंच (140 एमएम) बरसात हुई है. बरसात से खेत पानी से भर गए है. छोटे एनीकट लबालब हो गए हैं. बांध तालाबों में भी पानी आवक बढ़ी है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते अब नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं. सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र की चाडोली पंचायत क्षेत्र में तीन कच्चे घर धराशाही हो गए. हादसे में 3 बकरियों की मौत हुई है वही घरेलु सामान का नुकसान हुआ है.
छप्पर गिरने से 3 बकरियों की मौत
बरसात के बाद तालाब और बांधों में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है. इधर लगातार बारिश के चलते सीमलवाडा उपखंड क्षेत्र की चाडोली पंचायत क्षेत्र में तीन केलूपोश घर धराशाही हो गए. चाडोली पंचायत के सरपंच रमेश भगोरा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से गांव के सीताराम भगोरा, लक्ष्मी बामनिया और देवराम ननोमा का केलूपोश घर धराशाही हो गया . जिसमें सीताराम का केलूपोश घर गिरने से उसके नीचे आने से 3 बकरियों की मौत हो गई . वहीं 7 बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
सबसे ज्यादा धंबोला में में हुई बारिश
डूंगरपुर जिले में 24 घंटों में औसत ढाई इंच (67 एमएम) बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा धंबोला में साढ़े 5 इंच (140 एमएम) बरसात हुई है. वहीं वेजा सवा 5 इंच (135 एमएम), चिखली में 85 एमएम, ओबरी में 80 एमएम, गलियाकोट में 70 एमएम, गामड़ी अहाड़ा में 64 एमएम, फलोज में 61 एमएम, देवल में 60 एमएम, डूंगरपुर में 59 एमएम, सागवाड़ा में 54 एमएम, आसपुर में 33 एमएम, गणेशपुर में 50 एमएम, बनकोड़ा में 44 एमएम, साबला में 52 एमएम, निठाउवा में 25 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें - हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या मामले की होगी CBI जांच, पुलिस मुख्यालय से गृह विभाग पहुंची चिट्ठी