Gram Panchayats Jaipur: राजस्थान में परिसीमन का काम तेजी से जारी है. हालांकि इस पर सियासत भी खूब हो रही है. यहां पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच जयपुर में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब इसकी घोषणा हो चुकी है. बता दें जयपुर में 9 पुराने पंचायतों को खत्म कर दिया गया है. जबकि 144 नई पंचायतें बनाई गई है.
जयपुर जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला निर्वाचन कार्यालय ने नए प्रारूप का प्रकाशन कर दिया है और आमजन से 6 मई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं.
जयपुर जिले में कुल 601 ग्राम पंचायतें और 23 पंचायत समितियां
नए प्रस्ताव के मुताबिक अब जयपुर जिले में कुल 601 ग्राम पंचायतें और 23 पंचायत समितियां होंगी. इनमें से 144 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है जबकि 9 पुरानी पंचायतों को समाप्त कर दिया गया है. साथ ही चार नई पंचायत समितियों का भी गठन किया गया है. प्रस्ताव में गोविंदगढ़ पंचायत समिति को विभाजित कर चौमूं पंचायत समिति,शाहपुरा को विभाजित कर अमरसर,जालसू से रामपुरा डाबड़ी, और बस्सी-तूंगा को विभाजित कर बासखोह पंचायत समिति बनाई गई है.
अब ग्राम पंचायतों की संख्या पंचायत समिति वार सबसे अधिक गोविंदगढ़ में 59 ग्राम पंचायतें हैं, जबकि सबसे कम झोटवाड़ा में 19 है. 6 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी.7 से 13 मई तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा.
14 से 20 मई के बीच अंतिम प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे. 21 मई से 4 जून तक राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन की प्रक्रिया चलेगी. यह पुनर्गठन पंचायत चुनावों की तैयारी और बेहतर प्रशासनिक ढांचे की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: जयपुर में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, AAO रिश्वत लेते गिरफ्तार; फर्जी डिग्री मामले में डॉक्टर पर FIR