PM Modi Big Announcements: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए एक ऐसा ऐतिहासिक ऐलान किया है, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत करते हुए कहा कि इस योजना पर कुल 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस योजना के तहत, देशभर के उन लाखों युवाओं को सीधा फायदा मिलेगा, जो नौकरी की तलाश में हैं या जिन्हें हाल ही में पहली नौकरी मिली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि इस योजना का मकसद सिर्फ नौकरी देना नहीं, बल्कि युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा, 'आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले हमारे बेटे-बेटियों को सरकार की तरफ से **15 हजार रुपए दिए जाएंगे.**"
कंपनियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
यह योजना सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि उन कंपनियों के लिए भी फायदेमंद है, जो युवाओं को नौकरी देती हैं. पीएम मोदी ने बताया कि जो कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करेंगी, उन्हें भी सरकार की तरफ से प्रोत्साहन दिया जाएगा. यह कदम निजी क्षेत्र को और ज्यादा युवाओं को नौकरी देने के लिए प्रेरित करेगा. पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि इस योजना से करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी ताकत मिलेगी.
ऊर्जा आत्मनिर्भरता और 'विकसित भारत' का सपना
रोजगार के साथ-साथ पीएम मोदी ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की बात भी की. उन्होंने कहा कि देश को अभी भी पेट्रोल, डीजल और गैस के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है. अगर हम ऊर्जा में आत्मनिर्भर होते, तो यह पैसा युवाओं के विकास और गरीबी दूर करने में लगाया जा सकता था.
उन्होंने बताया कि सरकार सौर ऊर्जा, हाइड्रो पावर और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश कर रही है. उन्होंने तो यहाँ तक कहा कि अब भारत समुद्र के भीतर तेल और गैस के भंडार खोजने का भी मिशन शुरू कर रहा है. इसके अलावा, परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें निजी क्षेत्र को भी मौका दिया जा रहा है. यह सब 'विकसित भारत' के उस सपने को पूरा करने की दिशा में है, जिसे 2047 तक साकार करना है.
ये भी पढ़ें:- 'अब अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा भारत', लाल किले से पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान