Rajasthan: पुल‍िस की 150 टीम, 736 पुलिसकर्मी ने 8 जिलों के 407 जगह मारा छापा, साइबर ठगों को पकड़ा

Rajasthan: रेंज में कुल 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 8 आरोप‍ियों को गिरफ्तार किया गया है. 36 वंचित सामाजिक तत्वों को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस साइबर अपराध करने वालों को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan: राजस्थान साइबर अपराध के लिए पूरे देश में बदनाम हो रहा है, ऐसे में राजस्थान पुलिस की तरफ से प्रदेश के 8 जिलों में एक साथ डेविस की कार्रवाई की गई. 736 पुलिसकर्मियों ने करीब डेढ़ सौ टीम बनाकर 407 जगह पर दबिश दी. इस दौरान अलग-अलग जगह से लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया.

10 अगस्त को चलाया था अभियान 

जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि राजस्थान के जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, भिवाड़ी, कोटपूतली बहरोड़, खैरथल, तिजारा, सीकर, झुंझुनू में साइबर अपराधी सक्रिय हैं, और आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में राजस्थान पूरे देश में बदनाम हो रहा है, इसलिए पुलिस ने 10 अगस्त को एक दिन विशेष अभियान चलाया और सभी 8 जिलों में अलग-अलग दबिश दी. 736 पुलिसकर्मियों की 150 टीम में बनाई गई.

इन टीमों ने 407 जगह पर दबिश दी. इस दौरान रेंज में कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, इसमें तीन विधि से संघर्षरत किशोर के ख‍िलाफ कार्रवाई की गई.

फोन, सिम और देसी रिवाल्वर बरामद  

अभियान के दौरान साइबर अपराधियों से कुल 1 लाख 29 हजार रुपए परिवादियों के खाते में डलवाए गए. साथ ही साइबर अपराधियों से 18 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड और एक देसी रिवाल्वर बरामद की गई. पुलिस ने कहा कि अभी 24 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. आईजी ने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. राजस्थान को साइबर अपराध से मुक्त करने के लिए पुलिस में योजना तैयार की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ महारैली में गरजे सांसद राजकुमार रोत, फ‍िर से भील प्रदेश की उठाई मांग