Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली की रौनक शुरू होने से ठीक पहले, दूदू उपखंड क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. नरैना-श्रीरामपुरा मार्ग पर स्थित एक खेत में, हथियारों से भरा एक काला बैग बरामद हुआ है. इस बैग को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा था, जिसके बाद उन्होंने समझदारी दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना नरैना थाना पुलिस को दी थी. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें बैग से 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 21 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी. दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और सांभर सीओ अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे. एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए. इन टीमों ने खेत और आसपास के इलाके का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य (सबूत) जुटाए. हथियारों का एफएसएल टीम ने जांच-मुआयना भी किया है. नरैना थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब इस अवैध जखीरे के पीछे के अपराधिक मंसूबों की परतें खोलने में जुटी है.
तीन एंगल से पुलिस की जांच शुरू
पुलिस की जांच मुख्य रूप से तीन दिशाओं में केंद्रित है. पहला- ये हथियार किसने और किस उद्देश्य से यहां छिपाए थे? क्या ये हथियार किसी बड़ी वारदात की तैयारी का हिस्सा थे? दूसरा- क्या इन हथियारों का संबंध क्षेत्र के किसी कुख्यात गिरोह या किसी अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधि से तो नहीं है? तीसरा- पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार
यह VIDEO भी देखें